मामूली विवाद में जमकर चलीं लाठी, अमीन की हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

मामूली विवाद में जमकर चलीं लाठी, अमीन की हुई मौत, मृतक के पुत्र रोहित की हालत बनीं नाजुक, हमलवार घर छोड़ फरार।

घटना तेल्हुआ पोखरा चौक की, गाँव में छाया मातम।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण) थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पोखरा चौक पर बुधवार की रात मामूली विवाद में बात बढते दो पक्षों में मारपीट की घटना घट गयी। इस दौरान 60 वर्षीय अमीन मदन सहनी की मौत लाठी के चोट से हो गई।जबकि मृतक के पुत्र रोहित उर्फ नीतीश सहनी की हालत गंभीर बनीं हुई। जिसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है‌।पुलिस ने मृतक मदन सहनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अमीन मदन सहनी की मौत के बाद गाँव में मातमी सन्नाटा छाया है। पुलिस घटना के बाद से पोखरा चौक पर कैंप कर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुस्तैद है। हमलावर घर छोड़ फरार हो गयें हैँ। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे अमीन मदन सहनी के पुत्र रोहित उर्फ नीतीश सहनी और अनार देवी के बीच किसी छोटे बात को लेकर नोक झोक हुई। बात बढ़ते गाली गलौज पर पहुंच गया। अनार देवी ने इस घटना की जानकारी अपने भतीजे को दी। आवेश में आकर भतीजा धर्मेन्द्र सहनी, राजेश सहनी और वृजेश सहनी सहित आधा दर्जन लोग लाठी डंडे से रोहित सहनी पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना रात्रि दस बजे रोहित सहनी के पिता मदन सहनी को मिला। जहां वह दौडे़ पोखरा चौक पर पहुंचे। हमलावरों ने उनको आता देख लाठी डंडा से हमला कर अमीन मदन सहनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने घायल पिता व पुत्र को इलाज के लिए बेतिया ले जा रहे थे कि अमीन मदन सहनी ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर गाँव में आग की तरह फैल गई। गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया। घायल मृतक के पुत्र रोहित उर्फ नीतीश सहनी के ब्यान पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच में पुलिस जुट गयीं हैं।

—- वर्ष 2011 में हुई देवेंद्र हत्याकांड में हमलावरों की थी संलिप्तता।
नौतन।। दक्षिण तेलुआ पंचायत के शिक्षक देवेंद्र सहनी की हत्या में भी हमलावरों की संलिप्त होने की चर्चा गाँव में सुर्खियों में छाया हुआ है। वर्ष 2011 में हमलावरों ने शिक्षक देवेंद्र सहनी की हत्या कर शव को चौक के बगल में ही एक खेत के अंदर जमीन मे दफना दिया था।पूर्व थानाध्यक्ष इरशाद आलम समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शिक्षक देवेंद्र सहनी की शव को जमीन से निकाल पोस्टमार्टम कराया था।उस मामले में राजेश जेल भी जा चूका है।बाद में पंचायत के पंचों द्वारा मामले में समझौता कराकर रफा-दफा किया गया था।इधर अमीन मदन सहनी की हत्या के बाद पहले हुए देवेंद्र सहनी की हत्या का मामला भी फिर से सुलगने लगा है।पुलिस बारिकी से हमलावरों की अपराधिक इतिहास की तलाश करते हुए मामले की जांच पडताल कर रहीं हैं। फिलहाल सभी हमलावर घर छोड़ फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *