सालभर से नल जल बंद होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सडक चौरिकरण के दौरान संवेदक ने ध्वस्त कर दिया मेन पाईप। मुखिया!

सालभर से नल जल बंद होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सडक चौरिकरण के दौरान संवेदक ने ध्वस्त कर दिया मेन पाईप। मुखिया!

Bettiah Bihar West Champaran
सालभर से नल जल बंद होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सडक चौरिकरण के दौरान संवेदक ने ध्वस्त कर दिया मेन पाईप। मुखिया!

हाल मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड 7,8,9 की।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण) ‌ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मंगलपुर गुदरिया के वार्ड संख्या 7,8,और 9 में नल जल का पाईप ध्वस्त हो जाने से पिछड़े एक साल से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा तो। पंचायत के बनकटवां मुख्य सड़क किनारे के मेन पाईप को बलंवत कंटक्शन के संवेदक ने सड़क चौडीकरण के दौरान ध्वस्त कर दिया।इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा तो। आक्रोश ग्रामीणों ने नल जल बंद होने के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन कर रोष जताया तो। ग्रामीण सुकेसन मांझी, शांति देवी, मालती देवी, सवारी देवी, अनिता देवी, रमावती देवी, बिजली देवी, सुशीला देवी, सबिता देवी, लाखपतिया देवी आदि ने कहा कि पिछले सालभर से गांव का नल जल बंद हैं। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. दूषित जल पीकर लोग अनेकों बीमारियों से पीड़ित है।नल जल चालू कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह ने कहा पंचायत के आम जनता की शिकायत जायज तो। सडक चौडीकरण के दौरान बलंवत कंटक्शन के संवेदक ने नल जल के मेन पाईप को ध्वस्त कर दिया।तबसे ग्रामीणों को शुद्ध जल मयस्सर नहीं हो रहा तो। कहा कि संवेदक से पूछताछ की गई तो कहा कि बीडिओ को आवेदन देने के बाद सडक चौडीकरण किया गया है।मुखिया घायल कहा कि प्रशासन की ओर से बंद नल जल चालू करने के लिए कोई राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है और ना ही कोई मार्ग दर्शन दिया जाता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *