बैठक में सुरक्षा कर्मियों के साथ आने वाली विभिन्न समस्याओं पर किया गया गहन विचार!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!बेतिया ( पश्चिमी चंपारण) जिले का सुप्रसिद्ध राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह सदर अस्पताल बेतिया मैं संचालित लेक्चर थिएटर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों एवं पदाधिकारीयो
की भारी गहमा गहमी के बीच बैठक संपन्न हुई! बैठक की अध्यक्षता गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विसेज मुजफ्फरपुर के क्षेत्र पदाधिकारी संजय राव ने किया!
संजय राव ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने ड्यूटी के दौरान अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तथा प्रत्येक वार्ड में भर्ती रोगियों के सहयोगी बनकर अपना कार्य करें! इस बात पर सभी सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से ध्यान दें!
यदि किसी भी रोगी को किसी प्रकार की परेशानी होती है उसका सहयोग अपने स्तर से करें! वही श्री राव ने यह भी कहा कि बिना किसी काम के वार्ड में घूमने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखते हुए उसे व्यक्ति पर पूर्ण रूप से निगरानी रखें! अस्पताल में भर्ती रोगियों के साथ अपना उत्तम व्यवहार बनाकर रखते हुए उसकी सहायता करें! वही श्री रावने यह भी कहा कि यदि अस्पताल के वार्ड में किसी प्रकार की घटना होती है तो इसकी सूचना अपने विभाग के सुपरवाइजर सहित बरिये पदाधिकारी को शीघ्र दें।
मौके पर सुपरवाइजर संजय राव के अतिरिक्त मधुसूदन प्रसाद, अंबिका सिंह, सुरक्षा कर्मी राजमोहन सिंह, सोना लाल राम, प्रभु हजरा, अशोक साहनी, अंबिका साह ,आदि ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पर बल दिया! वही इन सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त महाविद्यालय तथा अस्पताल में कार्यरत महिला एवं पुरुष सुरक्षा कर्मी भारी संख्या में उपस्थित रहे!