कम्युनिस्ट नेता सह लोकप्रिय शिक्षक बलिराम प्रसाद शहादत दिवस मनया गया!

कम्युनिस्ट नेता सह लोकप्रिय शिक्षक बलिराम प्रसाद शहादत दिवस मनया गया!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

साठी( पश्चिम चमकारा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला बेतिया कमिटी एवं साठी लोकल कमिटी की ओर से साठी उच्च विद्यालय के प्रागंण में शहीद कम्युनिस्ट नेता सह लोकप्रिय शिक्षक बलिराम प्रसाद की 45 वीं शहादत दिवस मनाया गया,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नरकटियागंज अनुमंडल सचिव सह जिला कार्यकारणी सदस्य चंपारण (भा0 क0 पा0) गंगा वर्मा उर्फ सुनील कुमार वर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा की बलिराम प्रसाद जी का जन्म 08 जून 1942 को साठी थाना क्षेत्र व सोमगढ़ पंचायत के एक छोटा सा गांव मुड़ी में हुआ था । जिन्हों ने अपने जीवन में बहुत कुछ किये वह गरीबों के मशीहा थे शिक्षा वह महारत हासिल किए थे। शिक्षा में वह नाम ग्रामी थे उनके शिक्षा से सैकड़ों लोग ऊंचे ऊंचे वहदे पर है। जिनके मृत्यु 17 अक्तूबर 1978 में साठी में अपराधियों के द्वारा गोली मर दी गई जिसे उनका मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बलिराम प्रसाद की योग्य इंग्लिश से एमए, एलएलबी, बीएड,और 1970 में साठी राजगढ़िया के फार्म पर भूमि आंदोलन बिहार का पहला स्थान रहा।इसीअवसर पर उनके मूर्ति पर फूल माला अर्पित किया गया तथा संकल्प सभा का आयोजन कर बलिराम प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताऐ रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया, आज के चुनौती पूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों में पार्टी को मजबूत कर देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता को बचाने के साथ साथ समाज में बढते अंधविश्वास एवं प्रशासन तंत्र में बढ रहे नौकरशाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया, पं चम्पारण जिला में किसानों, मजदूरों की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए उनके बेहतर जीवन के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया, साथ ही पं चम्पारण जिला में विकास एवं सौन्दर्यीकरण के नाम पर बर्षो से बसे गरीबों के घर एवं दुकान पर बुलडोजर चलाने का विरोध करते हुए गरीबों के आशियाना एवं जीविका के साधनों को बचाने के लिए साथियों से आंदोलन करने का आह्वान किया गया, और यह कार्यक्र विपिन तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई मौके, श्रीमन नारायण तिवारी, गणेश मांझी, जिला नेता बब्लू दूबे,अशोक राम,त्रिभुवन पांडेय,नागेंद्र राम, अख्तर मिया, मोबीन आजाद, प्रहलाद ठाकुर, जिला नेता,अहमद अली राज नेता, जिला किसान संग सचिव राधामोहन यादव,के सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन लोकल कमिटी के तारिक अनवर ने किया। वही जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने बताया की 2 नवंबर को विशाल रैली गांधी मैदान पटना चलो।भाजपा भगाओ देश बचाओ का अभियान चलाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *