जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के संगठन का हुआ वृहद विस्तार:–जिलाअध्यक्ष।

जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के संगठन का हुआ वृहद विस्तार:–जिलाअध्यक्ष।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया ( पश्चिमी चंपारण)
जिला जनता दलयू के महिला प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष,सुरैया सहाब नेअपने जदयू के महिला प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार करते हुए,जिला कार्यकारिणी में विभिन्न प्रखंडों से 23 महिलाओं को पदासीन किया है,इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों से 10 महिला प्रखंड अध्यक्षों को भी पदासीन किया है।इन सभी महिलाओं को एक कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए उन सभी महिलाओं को उनके पद का पत्र सौंपते हुए उन्हें संगठन के काम को सही लगन,विवेक,मेहनत के साथ क्रियाशील होकर पार्टी के सभी लाभकारी योजनाओं को प्रखंडों में घूम-घूम कर, महिलाओं से मिलकर उनको समझाने,बताने,जागृत करने का काम करेंगी,साथ ही पार्टी के द्वारा लिए गए निर्णय पर अमल करते हुए महिलाओं के घर जा जाकर पार्टी के द्वारा घोषित सभी लाभान्वित योजनाओं के बारे में समझाएंगे,तथा इससे लाभ उठाने हेतु उन्हें प्रेरित करेंगे, जिलाअध्यक्ष,सुरैया सहाब ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को 50% का आरक्षण जा लाभ देकर उनके मान सम्मान को बढ़ाया है,उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में,विभिन्न पदों पर जीतकर आने का रास्ता प्रशास्त किया है।जिला के जिन महिलाओं को जिला कार्यकारिणी में जगह दिया गया है उनमें,विद्या देवी, फिजा खातून,जनारसा देवी, मीना देवी,लीलावती देवी, शबाना परवीन,रेखा देवी, प्रभावती देवी,फूल बानो, सोनाली कुमारी,रानी खातून, हलीमा खातून,भानमती देवी, कुंती देवी,शारदा देवी,हसन तारा खातून,उमा देवी, कलावती देवी,लीलावती देवी, बिस्मिल्लाह खातून,अंजुम खातून इत्यादि महिलाएं शामिल हैं।इसके अलावा जिन महिलाओं को प्रखंडअध्यक्ष के पद पर पदासीन किया गया है, उन्हें पत्र दिया गया है,उनमें,
वीणा देवी,अनवरी खातून, शकुंतला देवी,खदीजन खातून गिरिजा देवी,नीलू अग्रवाल, शाहाना खातून,अनीता देवी, हसीना खातून,अफसाना खातून इत्यादि महिलाओं को जिम्मेवारी दी गई है,इससे संबंधित अपने संगठन विस्तार का एक पत्र,जदयू के जिला अध्यक्ष,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा सेअनुमोदित कराकर,बिहार प्रदेश जनतादल यूनाइटेड के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष को सूचनार्थ भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *