नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया पश्चिमी चंपारण) हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, मिलकर करे साफ – सफाई आदि के गानों और नारो से बेतिया रेलवे स्टेशन गुंज उठा, यह अवसर था संत माईकल्स एकैडमी, चाणक्य कॉलेज ऑफ एडुकेशन, रोटरी क्लब बेतिया टाउन और इनरव्हील क्लब, बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ नाटक, जुलूस और साफाई कार्यक्रम द्वारा जागरूकता अभियान का जहां विद्यालय के निदेशक और रोटरी क्लब बेतिया के अध्य्क्ष ईमानुएल ए शर्मा और इनरव्हील क्लब की अध्य्क्षा श्वेता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागृति जुलूस का आरंभ किया। जिसमें बच्चे हाथो में संदेश पट्टिका लिये पूरे जोश के साथ गाना और नारा लगा रहे थे – जान है तो जहान है, हम सब का अभिमान, स्वच्छ भारत स्वाभिमान। उसके बाद संत माईकल्स एकैडमी के उप प्राचार्य विजय विक्टर और शिक्षक राजेश डिक्रूज और अमन ऐलेन के मार्ग दर्शन में तथा चाणक्य कॉलेज ऑफ एडुकेशन के लेक्चरर मिस रीना और संदीप सर के मार्गदर्शन में दोनों संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने हिंदी और भोजपुरी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद सबो ने मिलकर स्टेशन परिसर की सफाई की। इस सामाजिक प्रयास को स्थानीय निवासियों ने सराहा और मिलकर आवाज लगाई कि हमसभी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। इस चेतना और मानवीय अभियान में दोनों क्लब के सदस्य नुरुल इस्लाम, चन्दा देवी, शालिनी, रंजना गोयल तथा छात्र – छात्रा राशी, रितिका, अंशु, आयुष, शुभम, हैप्पी, खुशी, निशांत, फ़ैज़, शगुन,करिश्मा, स्तुति, सृष्टी, महेंद्र, दिव्यांशु ,श्वेता, आयूषी का सक्रिय और सफल सहयोग और योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *