एसडीआरएफ की टीम ने निकाला गंडक से अधेड़ का शव।

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला गंडक से अधेड़ का शव।

Bettiah Bihar Desh-Videsh East Champaran West Champaran

सूचना के दो दिन बाद भी घटनास्थल पर नही पहुंची पुलिस!

चंदा का पैसा इकट्ठा व भाड़े का टेंपू कर पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच ले गए परिजन!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) एसडीआरएफ की टीम ने डूबे
लौकरिया मुसहरी टोला निवासी ज्ञानी मुखिया के शव को गंडक से निकाला । शव की तलाश सुबह से ही टीम जुट गयी थी। शव बाहर आते ही मुसहरी टोला लौकरिया घाट पर चित्कार गूँजने लगा । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस दो दिन बाद भी घटना स्थल नही पहुंची। सांसद प्रतिनिधि सह स्थानीय सरपंच प्रमोद सिंह ने बताया की थानाध्यक्ष प्रणय कुमार को मेरे द्वारा भी सूचना दी गई लेकिन घटनास्थल पे नही आए और बोले की भाड़े का सवारी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पहुंचाय।। वही मृतक का परिजन चंदा का पैसा इकट्ठा कर ,भाड़े का टेंपू कर शव को पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है । बताया जाता है कि ज्ञानी मुखिया दो दिन पहले ही नदी मे स्नान करने के दौरान डूब गये थे । एक दिन बाद सीओ हेमेन्द्र कुमार को सूचना मिली । जिसके पहल पर एनडीआरएफ की टीम यहाँ शनिवार को पहुँची । गंडक से शव निकालने मे वह सफल हुई है ।बताया जाता है कि ज्ञानी मुखिया उम्र 50 वर्ष लौकरिया पंचायत के ग्राम मुसहरी टोला वार्ड 5 निवासी हैं ।गुरु वार के दिन दोपहर मे वह गंडक मे स्नान करने गया था । लोगो ने उसे स्नान करते देखा था । डूबते हुए देखने की बात आस पास के कुछ लोग बताया । जिसके बाद परिजनों की आशंका थी कि स्नान करने के क्रम मे ही वह डूब गये होगें । उसके बाद उनकी तलाश परिजनों द्वारा की गई । कही उनको दूसरे जगह नही देखा गया है । इसके बाद परिजनों ने सीओ को सूचना दी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *