खेग्रामस का 7 वां राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर कर रहे हैं चंदा संग्रह।

खेग्रामस का 7 वां राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर कर रहे हैं चंदा संग्रह।

Bettiah Bihar West Champaran

जनता के सहयोग से चलता है संगठन- फरहान राज

भाजपा को सत्ता और समाज से बेदखल करने के लिए जरूरी है गरीबों की व्यापक एकता- विशणुदेव यादव

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
भाकपा माले का मुख्य जन संगठन खेग्रामस का बेतिया में हो रहें 7 वां राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गाँव से लेकर शहर तक कार्यकर्ताओं की टीम लगा हुआ है, बेतिया शहर सहयोग संग्रह राशि करने वाले टीम का संचालन करने वाले इंसाफ मंच जिला सचिव सह आरवाईए जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाकपा माले और उसके तमाम जन संगठन जनता के सहयोग से ही चलता है, यही कारण है कि हमारीे पार्टी और जन संगठन बड़ा बड़ा आंदोलन और आयोजन जनता के सहयोग से सफल आयोजन किया है, हमें पूरी उम्मीद है और सहयोग मिल भी रहा है, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा यानि खेग्रामस का राज्य सम्मेलन जनता के सहयोग से सफल होगा, जनता से मिल रहें सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
टीम के महत्वपूर्ण कामरेड बिहार राज्य कमिटी सदस्य विष्णु देव यादव ने कहा कि मोदी को सत्ता में आने से देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा बढ़ गया है, बोलने – लिखने की आज़ादी पर हमला हो रहा है और शिक्षा- रोजगार को खत्म किया जा रहा है, इस लिए देश बचाने के लिए मोदी सरकार को सत्ता से दूर रखने के लिए सत्ता और समाज दोनों जगह से बेदखल करना होगा, इसी दिशा में मजदूरों का यह सम्मेलन महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगा, इससे गरीबों का व्यापक एकता बनेगा। इनके अलावा युवा नेता देवेंद्र प्रसाद, अफाक अहमद, सुरेन्द्र चौधरी आदि दर्जनों साथियों ने भी अभियान में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *