बहन के घर आये युवक का शव आम के पेड से लटका मिला!

बहन के घर आये युवक का शव आम के पेड से लटका मिला!

Bettiah Bihar West Champaran

नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गाँवमे हुई घटना से सनसनी।

सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मामले की गहन जांच शुरू।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन(पच्छिम चम्पारण) नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेंलुआ पंचायत के बुधवलिया वार्ड नंबर 12 के बालू मियां केआम के बगीचा में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से सूरज कुमार नामक युवक का शव लटका पाया गया। घटना से बुधवलिया गाँव में सनसनी फैल गई है।

मृतक युवक अपने बहन के घर रहता था। घटना के पिछे प्रथम दृश्या युवक की हत्या कर शव को लटकाने का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की गहन जांच पडताल में जुट गयीं हैं।जानकारी के अनुसार पाठक जी के बाजार स्थित सुंदर पटटी गाँव के मोहन साह का पुत्र सूरज कुमार अपने बहनोई के घर बुधवलियामे रहता था।शुक्रवार की सुबह गाँव के लोग शौच करने निकले तो देखा कि आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ है।

शोर गूल करने पर धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगीं। इस घटना की सूचना नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई। थानाध्यक्ष दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की और इस बाबत वरीय अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया की प्रथम दृश्या देखने से लगता है की युवक के साथ मारपीट कर अन्यत्र हत्या कर पेड से लटका दिया गया।फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की बारिकी से जांच कर रहीं हैं।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मृतक युवक ने एक लड़की को लेकर कुछ दिन पहले फरार हुआ था। बदले की भावना से युवक के साथ ऐसे घटना को अंजाम दिया गया है। वैसे इस घटना के पिछे जीतनी मुंह उतनी बात की चर्चा सुर्खियों में छाया हुआ है। बताया जाता है कि तीन बहनों में मृतक युवक एकलौता भाई था।पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की उदभेदन करने की बात कह रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *