राज्य स्तरीय विद्यालय खो- खो खेल प्रतियोगिता की तैयारी को दी जा रही अंतिम रूप!

राज्य स्तरीय विद्यालय खो- खो खेल प्रतियोगिता की तैयारी को दी जा रही अंतिम रूप!

Bettiah Bihar West Champaran
राज्य स्तरीय विद्यालय खो- खो खेल प्रतियोगिता की तैयारी को दी जा रही अंतिम रूप!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ।राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता की तैयारी को दे रहे हैं अंतिम रूप। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय खो- खो खेल प्रतियोगिता 2023 -24 दिनांक 7- 9 नवंबर 2023 तक पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय अंतर्गत एमजेके कॉलेज बेतिया के खेल मैदान में आयोजित की जानी है। उक्त प्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग अंडर 14, 17 ,19 के 31 जिले के लगभग 1116 खिलाड़ी तथा 186 टीम प्रभारी शिरकत करेंगे। विभाग द्वारा प्रतियोगिता के आयोजनार्थ व संचालनार्थ हेतु 10 तकनीकी पदाधिकारी प्रतियोगिता को अंतिम रूप देंगे। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि अनिल कुमार उप विकास संयुक्त पश्चिमी चंपारण के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। इसमें उद्घाटन व समापन समिति, निबंधन ,प्रमाण पत्र लेखन, पुरस्कार समिति व स्वागत- गान कार्यक्रम समिति के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है। प्रेस- मीडिया समिति के नोडल पदाधिकारी डीपीआरओ, मार्च- पास्ट समिति, खो-खो कोर्ट निर्माण समिति व जूरी ऑफ अपील के नोडल जिला खेल पदाधिकारी, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी एसडीओ बेतिया, चिकित्सा व्यवस्था समिति व आयु-सह- चिकित्सीय जांच समिति के नोडल सिविल सर्जन, साफ -सफाई एवं पेयजल समिति के नोडल नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, परिवहन समिति के नोडल जिला परिवहन पदाधिकारी, आवासन समिति के तहत राज इंटर कॉलेज बेतिया हेतु सीडीपीओ चनपटिया तथा राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बेतिया हेतु सीडीपीओ नौतन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बालिका खिलाड़ियों का आवासन स्थल राज इंटर कॉलेज एवं राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बेतिया तथा पुरुष टीम प्रभारी का आवासन स्थल खेल भवन -सह-व्यायामशाला भवन को चिन्हित किया गया है।विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति 10 तकनीकी पदाधिकारी को प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु आवासन स्थल आईबी भवन निर्माण प्रमंडल बेतिया में बनाया गया है। उद्घाटन दिनांक 7 नवंबर 2023 समय 9:30 बजे पूर्वाह्न से राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र जिला प्रशासन की देखरेख में संपन्न होगी ।स्वागत -गान की प्रस्तुति राज संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बेतिया की बालिकाओं द्वारा , मार्च पास्ट में एनसीसी एमजेके कॉलेज के कैडेट, वाइपर बैंड आलोक भारती शिक्षण संस्थान के द्वारा संपन्न की जाएगी। निबंधन समिति के तहत करीब 20 शारीरिक शिक्षकों को शिफ्टवार तीन शिफ्टों में निबंध के लिए दोनों निबंधन स्थलों पर लगाया गया है। ठीक इसी तरह दोनों आवासन स्थलों पर तीन शिफ्टों में केवल महिला शारीरिक शिक्षको, सामान्य शिक्षकों की भी सेवा ली जा रही है मंच संचालन का कार्यक्रम सच्चिदानंद ठाकुर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय लच्छूछापर व सुश्री मेरी एडलीन सहायक शिक्षिका उच्च विद्यालय कुमारबाग चनपटिया होगी। आवासन व निबंधन समिति के वरीय प्रभार में बेबी कुमारी वरीय उप समाहर्ता पश्चिमी चंपारण होगी ।खिलाड़ियों को भोजन गुणवत्तापूर्ण मिले, इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सभी प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों, सामान्य शिक्षकों तथा अन्य तकनीकी पदाधिकारी को दिनांक 2 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:00 बजे तक हर हालत में जिला खेल कार्यालय बेतिया में योगदान देने का आदेश निर्गत कर दिया गया है तथा दिनांक 4 नवंबर 2023 समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में जिला खेल कार्यालय बेतिया के कार्यालय में ब्रीफिंग से संबंधित बैठक आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिनियुक्ति शिक्षक, शिक्षिका अनिवार्य रूप से उस बैठक में भाग देंगे । बैठक में अनुपस्थित एवं कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता गंभीरता से ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *