न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया- बेतिया पश्चिम चम्पारण के नगर थाना बेतिया मे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज़ पेपर का बेतिया प्रभारी एवं सिटी टीवी 24 न्यूज़ चैनल के बिहार प्रभारी मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन को न्यूज़ कवरेज़ करने के आलोक में एक असमाजिक व्यक्ति मो हलीम उज्जैन टोला निवासी के द्वारा मारने को धमकी देने के संबंध मे आवेदन दिगा गया जिसकी छाया प्रति कुछ मीडिया कर्मीयो के साथ बेतिया डीआइजी प्रवण कुमार प्रवीण को भी छाया प्रति देकर उन्हे इस घटना से अवगत कराया गया।
वही पत्रकार आफताब रौशन ने बताया कि दिनांक 27-01-2022 को बेतिया के सरकारी हॉस्पीटल में मारपिट में घायल मो शहाबुद्दीन उजैन टोला निवासी का न्यूज़ कवरेज़ करने गया था। जिसका वांछित तत्व मो हलीम जो उज्जैन टोला वार्ड नं 34 थाना बेतिया नगर का निवासी है। वह एक बेसहारा लचार महिला शबनम खातुन को दिन दहाड़े बेतिया के सरकारी हॉस्पीटल में सुरक्षा गार्ड के सामने ही घुशकर थप्पड़ मारा और मोबाइल छिनने का प्रयास किया। जब इसकी हमे सूचना हमे हुई तो मै इस ख़बर को बेतिया जिएमसीएच अस्पताल में 05 वां फ्लोर पर जाकर जिरो ग्राउन्ड से न्यूज कवरेज़ किया।
और टीवी पर चलाया था। जिससे आक्रोशित होकर मो हलीम ने मेरे मोबाइल नं 9852847106 पर उपरोक्त फोन नं 7050403786 से फोन करके मुझे धमकी दिया। रात्रि के 8:18 बजे फोन किया जिसका कुल रिकौडिग मेरे मोबाइल में उपलब्ध है। जिसपर मेरे जान और शरीर को झति पहुँचाने की धमकी जा रही है। और मै एक मीडिया कर्मी होने के नाते और खबरों को को प्रमुखता से चलाने एवं दिखाने का दायित्व है। तथा इस धमकी से कोई भी मीडिया कर्मी अपने दायित्व को को पुरा नही कर पायेगा।