गन्ना पेराई सत्र 2023 24 के लिए मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में हुआ डोंगा पूजन।

गन्ना पेराई सत्र 2023 24 के लिए मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में हुआ डोंगा पूजन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

72 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का है लक्ष्य।

समय पर होगा गन्ना मूल्य भुगतान।

22 नवंबर से होगा गन्ना पेराई का शुभारंभ।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में पेराई सत्र 2023 24 के लिए डोंगा में गाना डालकर शुभारंभ किया गया।
चीनी मिल के निर्देशक राजेश शारदा गन्ना महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी एच आर रमाकांत मिश्र महाप्रबंधक उत्पादन सर्वेश कुमार दुबे महाप्रबंधक यांत्रिकी संतोष कुमार ए जी एम कमर्शियल उ एन राय वित्त प्रबंधक सहायक विजय आनंद रोकड़िया राजकुमार झुनझुनवाला इंजीनियर कृष्ण शर्मा सुधीर सिंह बाबूलाल ठाकुर सहित विद्या चरण शुक्ला नगीना यादव अली असगर प्रमोद यादव शिव शंकर पांडे आदि किसानो ने डोगा में गन्ना डाला।इस बाबत चीनी मिल के
निर्देशक राजेश शारदा ने बताया कि आज विधिवत ढंग से बैताल बाबा शक्ति स्थल पूजन कांटा पूजन उपरांत डोंगा पूजन करते हुए डोंगा में गन्ना डाला गया तथा शुरुआत की गई। लेकिन पूर्ण रूप से गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ छठ पर्व के बाद 22 नवंबर से किया जाएगा
गन्ना महाप्रबंधक डॉक्टर जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष गन्ना पेराई का लक्ष्य 72 लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष किसानों द्वारा गन्ना की खेती पिछले वर्ष की तुलना में अधिक की गई है। किसानों के गन्ना के मूल्य का भुगतान निर्धारित समय पर किया जाएगा। पिछले पेराई सत्र का पूर्ण रूप से भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा और निर्धारित तिथि की पर्ची के अनुसार गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।
बताते चले की नौतन खुर्द के किसान हरिहर राम के टायर गाड़ी पर लदे गन्ने का सर्वप्रथम कांटा पर तौल किया गया तथा बैलों की पूजा करते हुए किसान हरिहर राम को अंग वस्त्र और मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ किसान शिव शंकर पांडेय कारी महतो उमेश ठाकुर इजहार मियां रमाकांत गिरी जटाशंकर दुबे विजय पांडे ओमप्रकाश पांडे जनार्दन पांडे मनोज पांडे विनोद पांडेयआदि किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *