एनसीपीसीआर के निर्देश हुई छापेमारी , संचालकों में मचा हड़कंप।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध आर्केस्ट्रा संचालकों पर सामत आ गई है। एनसीपीसीआर के निर्देश पर मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन, प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, नौतन पुलिस व महिला पुलिस थाना बेतिया के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध आर्केस्ट्रा संचालकों पर गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमे नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में संचालित पूजा आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया। और चार आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संचालकों में मिट्ठु, आफताब उर्फ आकाश, मधुकांत और एक नाबालिग लड़की अंजली का नाम शामिल हैं। आर्केस्ट्रा से रेस्क्यू की सीमा व सोनाली ने पदाधिकारियों को बताया कि नाबालिग लड़की अंजलि जो कि आर्केस्ट्रा संचालक है। बंगाल से दो अन्य लड़कियों को बहला फुसला कर ले कर आई थी। फिर इन लड़कियों से
मिठु, आफताब उर्फ आकाश और मधुकांत मिलकर अश्लील डांस करवाते थे।नहीं करने पर एडवांस रूपये रखने आदि का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते थे ।तथा लड़कियों के घर भी बात नहीं करने देते थे। लड़कियों ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक अंजलि और उसका मामा फतेह उसको बहला फुसलाकर कर पैसों का लालच देकर बिहार लेकर आए और यहां पूजा आर्केस्ट्रा में संचालक को सौंप दिया।सीमा घर से झगड़ा करके आई थीl उसके बाद यहां का माहौल देखकर उसने घर पर बात की घर वालों ने उसे ये काम करने से मना किया और वापस घर बुलाया। पर संचालक मिठू और नाबालिग लड़की संचालक अंजली ने उसे घर नही जाने दिया l इस बीच पीड़ित लड़की एक बार भागी भी। लेकिन उसे रूपये लेकर भागने का आरोप लगाते हुए नौतन के पास से ही पकड़ लिया।वही सोनाली के ऊपर एक बोंड भी लिखा की तुम जब यहां से भागी थी 50000 हजार रुपए भी ले गई थी ।और उसको धमकी दी की पहले रुपए दो या फिर अपने बदले किसी और लड़की को लेकर आवो तभी जाने दिया जाएगा। इसलिए वो वापस नही जा सकी। बताया कि संचालक अंजलि और मिठु उसके साथ मारपीट करते हुए गालियां देते और उससे पूरा काम कराते थे। पीड़ीत लड़कियों ने बताया कि एक शादी में डांस करने के मेहनताने पर उसको 2000 रूपये देने की बात बोला गया जबकि मेहनताना तीन सौ से चार सौ ही दिया जाता था। छापेमारी दल के पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों पीड़ित लड़़कियों का मेडिकल करा कर चारों ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर एफआईआर दर्ज करते हुए पीड़ित लड़़कियों को आश्रय गृह भेजा गया है। रेस्क्यू टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, कांस्टेबल राहुल, भीमराव चार्टसे, कांस्टेबल चकमा
कांस्टेबल पम्मी मिश्रा, कांस्टेबल कल्पना बाजपेई, कांस्टेबल इग्निशियस लेपचा। बेतिया पुलिस थाना इंस्पेक्टर एससी माधव व महिला थाना बेतिया से सब इंस्पेक्टर सुधा कुमारी
मिशन मुक्ति फॉउंडेशन से डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, रेस्क्यू फॉउंडेशन से त्रिवेणी आचार्य फाउंडर,अक्षय पांडे जाँच पदाधिकारी प्रयास जुवेनाइल से जिला प्रभारी अमित कुमार, पवन कुमार, अनुप्रिया विलियम, सोनू कुमार, थाना नौतन से एसआई अमरजीत भारद्वाज व पुलिस बल शामिल रहे।