साठी कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान का ब्यूरो रिपोर्ट!
साठी (पश्चिमी चंपारण) साठी पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान के तहत एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोर की पहचान थाना क्षेत्र के गोनाही गांव निवासी नेजारूल आलम उर्फ लालजी (20) के रूप में हुई है।जो कई कांडों का पेशेवर अपराधी है इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रायबरवा गांव से एक घर में मोबाइल चोरी कर एक चोर भाग रहा था। उसे गांव के कुछ लोगों ने रंगो हाथ पकड़ लिया और पीटने लगे। तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वह किसी तरह भाग रहा था। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। तभी पुलिस की छापामारी के दौरान उक्त चोर पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेर कर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगी।तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि कुख्यात चोर गोनाही गांव निवासी नेजारुल आलम उर्फ लालजी ही है। वह कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त चोर को बेतिया न्यायालय भेज दिया। छापेमारी में थानाध्यक्ष उदय कुमार, दरोगा अरविंद सिंह, आलोक कुमार राय, पीएसआई जयशल कुमार के साथ चौकीदार विनोद यादव, ललन यादव सहित पुलिस बल शामिल रहे।