तीसरा बूस्टर डोज लेना सभी के लिए अति अनिवार्य।
मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट
बेतिया/ मझौलिया – मझौलिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 308 पर कोविड 19 के बूस्टर डोज का टीकाकरण एक विशेष अभियान के तहत किया गया।एएनएम कुमारी सुदामा सिंह, आशा फेसिलेटर साजदा खानम आंगनवाड़ी सेविका सुजाता त्तिवारी और आशा कार्यकर्ता कनकलता का उल्लेखनीय योगदान रहा।
एएनएम ने बताया कि तीसरा बूस्टर डोज लेना सभी के लिये आवश्यक है।दूसरा डोज लेने के नौ महीने के अंतराल पर यह टीका लगेगा।उन्होंने बताया कि अधिकांश फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह टीका पड़ गया है।उन्होंने कोरोना से पूरी तरह निजात के लिये सोसल डिस्टेंस को मैन्टेन करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जो भी 60 वर्षीय लाभुक केंद्र पर किसी कारण वश नही आ पाये,पीएचसी मझौलिया में कार्यावधि के दौरान टीका ले सकते है।
उन्होंने कहा कि लाभुक को आधार कार्ड और मोबाइल नो. रखना अनिवार्य है।उन्होंने लाभुकों से हर हाल में मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।बूस्टर टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखा गया।बूस् डोज के अलावे इस केंद्र पर 15 से 18 वर्ष के उम्र वाले युवकों को टीकाकरण किया गया।