ना जमीन ना भवन ना रहने की कोई ठिकाना जमीन पर बैठकर योगदान दे रही BPSC के शिक्षिका।

ना जमीन ना भवन ना रहने की कोई ठिकाना जमीन पर बैठकर योगदान दे रही BPSC के शिक्षिका।

Bettiah Bihar West Champaran

शिक्षा विभाग की खुली पोल तस्वीर हुई वायरल!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया( पश्चिमी चंपारण )
सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात करती है। लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा रहा है। कि बीपीएससी से पास शिक्षिका जमीन पर बैठकर कैसे योगदान कर रही है। आखिर इस तरह के विद्यालयों में कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चो को मिलेगा। शिक्षा विभाग पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रही है। और शिक्षा विभाग की पोल खोलती हुई यह तस्वीर है।यह घटना उस समय की है। जब एक बीपीएससी से महिला शिक्षिका बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बैजुआ पंचायत के दियारा के राजघाट गोबरही के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोबराही में पहुंची। तब शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। एक तो दियारा क्षेत्र में स्कूल है। जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गंडक नदी पार कर जाना पड़ता है। जैसे तैसे भुलाते-भटकते जब स्कूल पहुंची तो देखा कि ना भवन है। ना ही रहने की कोई ठिकाना ना ही शौचालय की कोई व्यवस्था है। नहीं स्कूल में कोई ब्लैक बोर्ड लगा है। आखिर यहां पर कैसे शिक्षा व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाएगा जहां जमीन पर बैठकर योगदान किया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्रीकांत यादव ने बताया कि बाढ़ के समय में स्कूल से कुर्सी टेबल सहित कुछ कागजात पानी में बह गया। भवन विहीन तथा भूमिहिन विद्यालय हैं। दियारा क्षेत्र में संसाधन की कमी है। जिसके वजह से शिक्षिका जमीन पर बैठकर ही योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *