नौतन विधानसभा के बैरिया में सड़कों का बिछेगा जाल।

नौतन विधानसभा के बैरिया में सड़कों का बिछेगा जाल।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया सिकटा
नौतन विधानसभा के बैरिया में सड़कों का बिछेगा जाल।

सांसद व विधायक निधि से दस करोड़ की राशि से विभिन्न सड़कों का हुआ शिलान्यास।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण)
नौतन विधानसभा क्षेत्र के बैरिया प्रखंड में हर गली मोहल्ले में सड़कों का जाल बिछेगा।इसके लिए पुरी रोड मैप तैयार कर लिया गया है।यह बातें सांसद डाक्टर संजय जायसवाल ने शुक्रवार को बैरिया में विभिन्न सडक व चबूतरा तथा छठ घाट का शिलान्यास करते हुए उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहीं। विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचना चाहिए। बताया कि जिस क्षेत्र में पहले दस्यु सरगनाओं का बर्चस्व था वहां आज हर गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है।आज इस दियरावर्ती क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है।सड़क शिलान्यास को लेकर सांसद व विधायक निधि से दस करोड़ रूपए खर्च करने की बात बताई गई।जिसमें गुलाब चौक से सरेयामन की ओर जाने वाली पथ का उदघाटन ,
बगही बघम्बरपुर , बरवाबारी मे छठ सीढी घाट का उदघाटन तथा
मथौली महादलित बस्ती पथ का विधिवत उदघाटन किया गया।साथ ही तधवानंदपुर मे चबूतरा का उदघाटन के बाद कई नए सड़कों का शिलान्यास किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि पन्नालाल साह, विधायक प्रतिनिधि बब्लू उर्फ निरज कुमार, चंद्रमा सिंह, पप्पू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अमित तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *