गोली लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल, जीएमसीएच, बेतिया में भर्ती।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के गढ़वा बाजार , वार्ड संख्या 7, निवासी शेख अली अख्तर को महज 7 धुर की जमीन विवाद में गोली मारी। जहां शेख अली अख्तर को पैर पर गोली लगी और इस गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही इस गोली कांड की सूचना घटना समय मे स्थानीय पुलिस प्रशासन को किसी ने नही सुचित किया था। वही इस गोली कांड से स्थानीय लोग काफी प्रभावित डरे व सहमे हए हो गए है। घटना के पश्चात गंभीर स्थितियों में शेख अली अख्तर को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के पश्चात बेहतर उपचार हेतु बेतिया, जीएमसीएच भेज दिया। वही परिजनों ने बताया कि जमीन हमारे कब्जे में है जिसकी रसीद भी कटाया जा रहा है। वही घायल शेख अली अख्तर ने बताया कि जमीन हमारी कब्जवारी में है, और घटना को लेकर बताया कि इस घटना की शिकायत आवेदन द्वारा स्थानीय थाना को सूचित कर दी गई है। वही गोली चलाने वाले कि पहचान शकील व कपिल बता रहे है जहां बताया कि कपिल अपने हाथों में कट्टा ले आया और उसे शकील के हाथों सौप दिया वही शकील बंदूक मिलते ही एक फायर की जिसमे शेख अली अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गए। शेख अली अख्तर ने बताया कि मेरे घर वाले खेत पर गए थे जहां गोहर व पुवाल रखा था। वही मेर घर वालो को बोल चाल कर उन्हें शकील के परिवार वाले व शकील व कपिल ने भगा दिया। वही जब मै सुबह नास्ता करने के पश्चात खेत की तरफ गया जहाँ पहले से आये इन दोनों ने मेरे ऊपर घात लगा ये गोली चलाई है।