18-19 वर्ष के वैसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं दर्ज करवाया है, वे अविलंब बीएलओ से संपर्क कर जुड़वाएँ नाम

Bettiah Bihar West Champaran

18-19 वर्ष के वैसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं दर्ज करवाया है, वे अविलंब बीएलओ से संपर्क कर जुड़वाएँ नाम।

समस्याओं एवं शिकायतों का किया जाएगा नियमानुसार समाधान।

जन संवाद कार्यक्रम में दी जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनें।

भितहां प्रखंड के सेमरबारी पंचायत तथा ठकराहां प्रखंड के कोइरपट्टी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिला प्रशासन द्वारा आज भितहां प्रखंड के सेमरबारी पंचायत तथा ठकराहां प्रखंड के कोइरपट्टी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।

जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग जानकारी प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक ले सकें। इसके साथ ही ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं भी ली जा रही है। अधिकारी इत्मीनान से ग्रामीणों के सुझाव, प्रतिक्रिया को सुन रहे हैं और नोट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुछ समस्याओं की ओर भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। इन समस्याओं का विधिसम्मत, नियमानुकूल समाधान भी लगातार कराया जा रहा है। एक-एक सुझाव, प्रतिक्रिया एवं समस्याओं का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है तथा इसका फॉलोअप भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को लेकर समस्याओं के समाधान में थोड़ा विलंब हुआ है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। त्वरित गति से प्राप्त समस्याओं को नियमानुकूल समाधान कराया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा 18-19 वर्ष के व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की विधि बताई गई और लोगों से अपील किया गया कि आगामी मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अधिकाधिक संख्या में बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर के वैसे लोगों का नाम हटवाने के लिए भी आवेदन भरें जो मृत हो गए हों या कहीं और शिफ्ट कर गए हों।

जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा मिशन दक्ष की शुरुआत की गई है। इससे वैसे बच्ची-बच्चियों को लाभ मिलेगा जो पढ़ने में काफी कमज़ोर हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से सरकार की अन्य योजनाएं भी हैं, जिसकी सही जानकारी लेकर लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा डॉयल 112, महिला हेल्प डेस्क सहित आमजनों की सुरक्षा हेतु की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। उन्होंने कहा कि बगहा पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की अफवाह के सत्यता की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही शेयर करें। बिना सोचे समझे अफवाह फैलाने पर, सामाजिक उन्माद फैलाने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। कप सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा कर सकते हैं।

इसके साथ ही एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के उदेश्य, औचित्य सहित सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

जन संवाद कार्यक्रम में सेमरबारी तथा कोइरपट्टी पंचायत के माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई इत्यादि विषयों पर अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *