भुजा लदे कंटेनर में छिपा कर ले जा रही अंग्रेजी शराब बरामद।

भुजा लदे कंटेनर में छिपा कर ले जा रही अंग्रेजी शराब बरामद।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

जिला में सबसे बड़ी खेप पकड़ने में स्थानीय थाना को मिली उपलब्धि!

करीब 44 सौ लीटर ज्यादा का प्रदर्श जप्त!

चालक , उप चालक गिरफ्तार!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) पटना उत्पाद विभाग और लौरिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में रविवार को सुबह में टोल टैक्स पर एक भुजा लदी कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त करने में सफलता मिली है। ट्रक के नीचे 500 कार्टून शराब रखा गया था और कार्टून के ऊपर मुरमूरा ( चावल का भूंजा) का भरा बोरा को इस तरह से रखा गया था कि किसी को जांच में भनक तक न लगे कि ट्रक के अंदर शराब का 4428 लीटर कारोबारियों ने छुपा कर रखा था। इधर पुलिस को गुप्त सूचना पूर्व में ही मिल गई थी कि एक डीसीएम कंटेनर नंबर MH 12U M 8545 हरियाणा से विदेशी शराब का खेप ला रही है, जो मधुबनी जिला के झंझारपुर को जाने वाली है। पुलिस टोल टैक्स प्लाजा के पास पहले से ही ट्रक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए तैयार थी। इधर ट्रक को जप्त कर लौरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष ले कर आए और सीसीटीवी कैमरा के सामने ट्रक को अनलोड करवाया। जब मुरमुरा का भरा बोरा निकाला गया और उसके बाद शराब का भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टून देखकर पुलिस दंग रह गई । इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ नरकटियागंज जय प्रकाश सिंह ने बताया कि
180 का मैग डॉल का 100 कार्टून बरामद हुआ है। प्रत्येक कार्टून में 48 पीस है ।
180 ML का इंपेरियल 100कार्टून, 375 ML का 2400 पीस, 750 एंपेरियल ब्लू का 100कार्टून जिसमें प्रति कार्टून 12 पीस रहता है। कुल 500कार्टून बरामद किया गया है, जो कुल मात्रा 4428 लीटर है । एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि चालक की पहचान दरभंगा जिला के सुरहाचट्टी अशोक पेपर मिल थानाक्षेत्र के नथुनी महतो के पुत्र बब्लू महतो और उप चालक के रूप में समस्तीपुर जिला के बालिसनगर थाना के हासा के शिवजी महतो के पुत्र सोनू कुमार महतो के रूप में हुई है वही छापामारी दल में पु o नि o कैलाश कुमार, पु o अ o नि o मुन्ना सिंह, झलकदेव सिंह , लखन देव राम , विजय कुमार मांझी , धर्मेंद्र नारायण ठाकुर सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *