थानाध्यक्ष ने कोचिंग में पहुंच कर दिया सामाजिक टिप्स कहां आज के बच्चे कल के भविष्य है!

थानाध्यक्ष ने कोचिंग में पहुंच कर दिया सामाजिक टिप्स कहां आज के बच्चे कल के भविष्य है!

Bettiah Bihar West Champaran नौतन मझौलिया लौरिया सिकटा

साठी‌ से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी ( पश्चिमी चंपारण) आज की मेहनत कल रंग लाएगी और सफलता आपकी कदम चूमेगी लक्ष्य को हमेशा बड़ा रखना चाहिए सफल वही होते हैं जो वर्तमान की तपिश को बर्दाश्त करते हैं उक्त बातें थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने कहीं मिनर्वा क्लासेस में रविवार को उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि इसमें इंटर के भी छात्र-छात्राएं हैं इंटर का मतलब होता है प्रवेश आप जिंदगी में प्रवेश कर रहे हैं जब तक सफल न हो पीछे मुड़कर मत देखो लक्ष्य को हासिल करके ही दम लो खासकर बच्चियों सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे अपने अंदर दर डर शब्द को आने ना दें अनजान नंबर मोबाइल पर आता है तो उसे रिसीव ना करें मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा पढ़ाई के लिए करें तुम्हें कोई परेशानी हो तो तुरंत डायल 112 या थाना के नंबर पर संपर्क करें आपके पीछे पुलिस खड़ी नजर आएगी शराब बंदि पूणतह लागू करने में प्रशासन का सहयोग करें आज का युवा पीढ़ी कल देश का भविष्य है एक दूसरे को मदद करने की कोशिश करें वहीं संस्था के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि खुद को इस काबिल बनाए की जो तुमसे आज जलते हैं कल प्यार करें जबकि व्यवस्थापक संदीप दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि थाना अध्यक्ष ने जो बच्चों का हौसला अफजाई किया है यह काबिले तारीफ है छात्रों को कभी भी घबराना नहीं चाहिए गलत आदतों से परहेज करना चाहिए आप अपने घर परिवार ही नहीं देश के भविष्य हैं आप अपनी सुरक्षा के साथ दूसरे का भी सहयोग करें आपको बता दे कि यह कोई पहला मौका नहीं था मिनर्वा क्लासेस में पहले से ही व्यवस्थापक संदीप दुबे के द्वारा बच्चों को सामाजिक ज्ञान तथा हौसला बढ़ाने को लेकर कई तरह की कार्यक्रम किया जाता है मौके पर दरोगा जयशल कुमार लक्ष्मी कुमारी के साथ संस्था के शिक्षक अनिल कुमार गुलरेज आलम विजय कुमार चंद्रमणि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *