थाना परिसर में हनुमान मंदिर के स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा!

थाना परिसर में हनुमान मंदिर के स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा!

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चंपारण) थाना परिसर में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 151 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ थाना परिसर से निकलकर नवमी चौक होते साठी बाजार मा जोगेश्वरी मंदिर राम जानकी मंदिर सेमरी होते धर्मपुर छठ घाट पहुंची जहां पंडई नदी के तट पर विद्वान आचार्य देवदत्त पांडे द्वारा मंत्रोचार के साथ जल कलश में भरवारा गया इस संदर्भ में मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सागर ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति जो की संगमरमर की है लाखों रुपए के लागत से बनारस से मंगाया गया है थाना परिसर में हुए इस मंदिर के निर्माण में क्षेत्र के हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हैं और चंदा भी सहयोग किए हैं यह मंदिर क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहा है वहीं थाना अध्यक्ष उदय कुमार की भूमिका भी इसमें सराहनीय है और पूरा थाना परिवार खासकर अपर थाना अध्यक्ष दरोगा अरविंद कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा है जल यात्रा में दरोगा जयशल कुमार लक्ष्मी कुमारी आलोक कुमार वायरलेस ऑपरेटर नंदकिशोर राय पुलिस बल के साथ शामिल रहे वहीं क्षेत्र के गामान्य लोगों में शिक्षक संदीप दुबे जिला पार्षद कलीम गफ्फार मुन्ना मिश्रा राजू झा वार्ड संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार अमन मिश्रा राजन मिश्रा पंचायत समिति सदस्य नवल मिश्रा मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह मुखिया लाल बहादुर शाह शाहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग वह भक्तगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *