बाइक के टकराने से शिक्षक की हुई मौत,मचा कोहराम,सनसनी
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज(पच्छिम चम्पारण)
नटकटियागंज लोरिया मुख्य पथ में मटियारिया चौक स्थित शिक्राहना पुल के नजदीक अनियंत्रित होकर बाइक पेट से टकरा गई,जिससे शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी,प्रेम किशोर श्रीवास्तव के पुत्र,अमित कुमार, उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।थानाअध्यक्ष, राकेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मौके से बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है। परिजनों ने कोईआवेदन नहीं दिया है,आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।शिक्षक अमित की पत्नी ने बताया है कि उनके पति गौनाहा प्रखंड में स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पदस्थापित थे। विद्यालय से बच्चों को पढ़कर छुट्टी होने के बाद लोरिया से बेतिया घर आ रहे थे। शिक्राहना पुल लोरिया से आते वक्त उनके बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,जिससे वह गिर पड़े, और उनकी मौत हो गई।