सिकटा प्रखंड के राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय के परिसर में एस.एस.बी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

सिकटा प्रखंड के राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय के परिसर में एस.एस.बी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

Bettiah Bihar West Champaran
सिकटा प्रखंड के राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय के परिसर में एस.एस.बी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

सिकटा से अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण)
स्थानीय राजकियकृत जनता उच्च विद्यालय के परिसर में एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया |कार्यक्रम की शुरूआत 47वी वाहिनी के कमांडेंट विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होनें बताया कि सीमा पर एसएसबी देश की सुरक्षा के साथ साथ सीमाई क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के उत्थान के लिए भी सामाजिक कार्यों को अंजाम देती है।ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार की बेहतर ढंग से देखभाल कर सके।अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल कर सके।इस कड़ी में एसएसबी विभिन्न कोर्स जैसे कि बकरी पालन कोर्स, प्लंबिंग कोर्स, इलेक्ट्रिसियन कोर्स, सिलाई कोर्स, इत्यादि कराती रहती है जिसका उद्देश्य है कि इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गाँव के ग्रामीणों को रोजगार मिल सके और उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जा सके। 28 ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण चलाया गया। प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।ताकि वे हुनर सीखकर अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट , उत्तम कुमार घोष ,प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मणि ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक, राजन चौरसिया जितेंद्र कुमार डारेक्टर सरेटा के अलावे कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *