भाई से हुई नोक झोंक,युवती ने गले में फंदा डाल इहलिला की समाप्त।
घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुटी घटना की जांच में!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में गुरुवार की रात खाना बनाने के दौरान भाई से नोक झोंक व हुई मारपीट से नाराज़ सत्रह वर्षीय किशोरी कमरूल खातुन ने आंगन में लगे आम के पेड़ में फंदा डाल अपनी इहलिला समाप्त कर ली है।सुबह जब परिजन सो कर उठे तो आंगन में आम के पेड़ से लड़की का शव लटकता देख दंग रह गए।परिजन शव को नीचे उतार बिलाप करने लगे।तभी किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सुचना पुलिस को दी गई।जहां एस आई सुशील कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा बनाया। जहां मृत किशोरी के परिजन शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से रोक दिए। पुलिस द्वारा परिजनों से कागजात बनवाकर शव को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार मृत किशोरी की मां तैरून नेशा ने पुलिस को बताया कि किशोरी गुरूवार की शाम खाना बना रही थी।तभी उसका भाई कुछ और बनाने की जिद करने लगा। किशोरी द्वारा मना करने पर दोनों भाई बहन में नोक झोंक हुई तथा भाई ने किशोरी पर हांथ चला दिया।इससे नाराज किशोरी खाना नहीं खाई तथा ऐसे ही अपने कमरे में सोने चली गई। घर के सभी लोग जब सो गए ।तो किशोरी आंगन में लगे आम के पेड़ में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर उसमें झुल गई।जिससे उसकी मौत हो गई।किशोरी के मां की ब्यान दर्ज कर पुलिस शव को सौंप चली गई। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।परिजन पोस्टमार्टम का विरोध कर रहे थे।उनसे लिखित आवेदन लेकर शव को दाह संस्कार करने के लिए सौंप दिया गया है।