सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
बेतिया/सिकटा! गुप्त सूचना पर एक कार्यवाई के दौरान सिकटा पुलिस ने 179 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।यह कार्यवाई हाईस्कूल रोड स्थित नहर पुल के पास से किया गया है।दोनों तस्कर मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर गांव निवासी मन्तेश्वर कुमार(24)और बसरा गांव निवासी शेख हासिम(23) बताए गए है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि पड़ोसी देश नेपाल के भीष्वा बाजार से एक बाइक पर सवार दो शराब के तस्कर भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले है।सूचना पर सक्रिय पुलिस ने सूचना के आधार पर संभावित मार्ग पर नाकेबन्दी कर दिया।
इसीबीच पुरैनिया गांव के तरफ से एक बाइक BR22 AX-6797 को आते देख पुलिस ने बाइक को रोक लिया।रोकने के बाद पुलिस ने तलाशी लिया तो देखा कि पीछे बैठा व्यक्ति दो बोरा लेकर बैठा हुआ था। दोनों बोरे को खोलकर देखा गया तो एक बोरे से 98 पीस और दूसरे बोतल से 91 पीस नेपाली कस्तूरी लेमन फ्रेस शराब बरामद किया गया ।पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। बाइक को जब्त कर लिया गया है।