घर से लापता हुई बच्ची का शव पोखर से हुई बरामद।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) घर से दो दिनो से लापता हुई 8 वर्षीय बच्ची का शव घर के सामने पोखर में हुई बरामद। मामला साठी थाना क्षेत्र के साठी ग्राम का है जहां धर्मेंद्र राम की 8 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी, का शव घर के सामने पोखर से बरामद हुई है, मृतक के चाचा राजा कुमार राम ने बताया कि बच्ची 30 नवंबर कि अहले सुबह 4 बजे घर से निकली हुई थी और दो दिनों तक न मिलने से घर वालों ने बच्ची के लापता होने की सूचना स्थानीय साठी थाना को 2 दिसंबर को दिन में आवेदन के माध्यम से सूचित किया। वही दो दिनों से बच्ची के घर से लापता होने से परिजन सहित पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटी हुई थी परंतु बच्ची बरामद नहीं हो पाई, वही 2 दिसम्बर को ही संध्या 4 बजे घर के समीप शव को पोखर से बरामद मिलने की सूचना स्थानीय थाना को प्राप्त हुई। वहीं साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बच्ची के लापता होने की खबर प्राप्त हुई थी 2 दिसम्बर की संध्या 5 बजे शव बरामद हुई है शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजा जा रहा है एवं आगे की कार्रवाई में पुलिस प्रशासन जुट गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया, जीएमसीएच लाया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक बच्ची चार बहन एक भाई थे।