17 सितंबर को होगी पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत।

17 सितंबर को होगी पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत।

Bettiah Bihar West Champaran

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, सोनार, नाई, टोकरी बुनने वाले, मोची, लोहार, कुम्हार, हलुआई, धोबी, मालाकार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार आदि छोटे-छोटे कारीगरों एवं शिल्पकारों को किया जायेगा लाभान्वित।

इच्छुक व्यक्तियों को ऑफिसियल वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाकर करना होगा पंजीकरण।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा।

जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को ससमय, सुगमतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को ससमय, सुगमतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से मिले, इस हेतु लगातार प्रयास करते रहें। विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति के लिए बैंकर्स एवं लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ लेने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें।

समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि पीएम विश्वकर्मा योजना, 2023 का प्रारंभ 17 सितंबर 2023 से पूरे राज्य में किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के बढ़ई, दर्जी, सोनार, नाई, टोकरी बुनने वाले, मोची, लोहार, कुम्हार, हलुआई, धोबी, मालाकार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार आदि को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी आर्थिक उन्नति करना है।

उन्होंने बताया कि ऐसे पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों तथा उनके हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के उदेश्य से सरकार द्वारा एक लाख रूपये कोलेटरोल फ्री ऋण 05 प्रतिशत वार्षिक दर पर उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना के जरिये लाभुकों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 500 रूपया प्रतिदिन की दर से स्टाईपन के साथ दी जायेगी। इसके पश्चात टूल कीट के लिए 15 हजार रूपये भी उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक कारीगर एवं शिल्पकार इस योजना के अंतर्गत जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष या उससे अधिक है वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक के साथ ऑफिसियल वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों बढ़ई, दर्जी, सोनार, नाई, टोकरी बुनने वाले, मोची, लोहार, कुम्हार, हलुवाई, धोबी, मालाकार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार आदि छोटे-छोटे कारोबार करने वाले व्यक्तियों को इस योजना से लाभान्वित करने हेतु ज्यादा से ज्यादा आवेदन मंगायें तथा संबंधित वेबसाइट पर पंजीकरण करना सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *