लक्ष्य हासिल करने को ले युद्ध स्तर पर काम करने मे लगे रहे कर्मी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) मतदान सुची के कार्यों को पूर्ण करने को लेकर सभी कार्यों को ठप कर सूची तैयार करने के लिए सभी पदाधिकारी व कर्मी लगे हुए हैं। रविवार को बंदी के दौरान भी प्रखंड मुख्यालय कार्यालय खुला रहा।सभी कर्मी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मतदाता सूची तैयार करने मे लगे रहे। बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य को पूरा करने को लेकर सभी कर्मी जोर लगाकर काम कर रहे हैं।ताकि लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल किया जा सके।विभागीय आदेश के आलोक मे सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द करते हुए मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हो सकता है।बीडीओ ने नए नामों को जोड़ने पर बल देते हुए इस कार्य को जल्द पुरा करने का निर्देश दिया।मौके पर सीओ भास्कर ,बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद , बीसी श्याम किशोर मिश्रा , पंचायत सचिव राकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।