रेलवे स्टेशन स्टेशन के रेलवे आरक्षण काउंटर पर अवैध टिकट की कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ ने रिजर्वेशन क्लर्क सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

रेलवे स्टेशन स्टेशन के रेलवे आरक्षण काउंटर पर अवैध टिकट की कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ ने रिजर्वेशन क्लर्क सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा से अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) गुप्त सूचना पर की गई एक बड़ी कार्यवाई के दौरान सिकटा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे आरक्षण काउण्टर पर अवैध टिकटों के कालाबजारी के मामले में आरपीएफ ने रिजर्वेशन क्लर्क समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।सिकटा रेलवे स्टेशन पर अवैध टिकटों के बिक्री दलालों के माध्यम से किये जाने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने छापेमारी कर टिकट दलाल रामबालक साह(27)साकिन-गौचरी टोला सुखपुर,थाना-बलथर को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से स्लीपर का एक अदद तत्काल का टिकट जिसका मूल्य 930 रुपया बरामद किया गया।शंका प्रबल होने पर टिकट काउण्टर पर छापेमारी कर वर्तमान में कार्यरत आरक्षण क्लर्क सिकटा अविनाश कुमार(31)साकिन- झिगहां,थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर के पास से बिना आरक्षण मांग पत्र के एसी का तत्काल टिकट जिसका मूल्य 1625 रुपया अन्य आपति जनक सामान बरामद हुआ।साथ ही इनके पास से टिकट दलालो से कालाबाजारी का प्रमाण मिला।तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।उधर सिकटा रेलवे स्टेशन पर गश्ती व छापेमारी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक पर एक व्यक्ति रेयाज अंसारी (22) साकिन-पीपरा, थाना-शिकारपुर के पास से अपने आईडी से बनाया गया विभिन्न तिथियों का कुल 07 अदद अगामी रेलवे ई-टिकट जिसका मूल्य- 9865 रुपया व 09 अदद पूर्व यात्रा रेलवे ई- टिकट जिसका मूल्य-37839 रुपया, कुल 16 रेल ई.टिकट मूल्य 47704 रूपए बरामद किया गया।उक्त कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर आर.आर.कश्यप के नेतृत्व में की गई।साथ में सअनि दिलीप कुमार,रामानुज चौरसिया,राजीव कुमार,संतोष कुमार निरीक्षक अजय कुमार चौधरी व सअनि ज्ञानेश्वर मुर्मू समेत कई जवान शामिल थे।आरपीएफ के इस कार्रवाई की स्टेशन परिक्षेत्र के लोगों की भनक तक नही लगी।वहीं आरपीएफ ने सादे लिवास में इस कार्रवाई कि अंजाम दिया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।किसी भी प्रकार की गैरकानूनी हरकत को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *