लॉकडाउन में पत्रकार मिडिया बन्धु को सम्मान राशि दे सरकार, देश के चौथे  स्तंभ के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नही: लक्ष्मण झा

लॉकडाउन में पत्रकार मिडिया बन्धु को सम्मान राशि दे सरकार, देश के चौथे स्तंभ के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नही: लक्ष्मण झा

Bihar Patna Supaul

सुपौल: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी मिडिया बन्धु के सम्मान में… मैं आ चुका हूं मैदान में… आज मैं आप सभी सम्मानित जनता मालिकों को शिक्षित कर कहना चाहता हूं कि आज मैंने सभी मीडिया कर्मी को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग को लेकर को लेकर अपने आवास पर भुखहताल पर बैठे

बिहार कांग्रेस प्रदेश महासचिव किसान ‘प्रकोष्ट’ लक्ष्मण कुमार झा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार अविलंब सभी पत्रकारों को सम्मान राशि देने की घोषणा करें क्योंकि इस वैशिक महामारी की संकट से विश्व सहित पूरा देश जूझ रहा है।

लेकिन ऐसे प्रस्तिथि में उन पत्रकारों का एक बहुत योगदान एव भूमिका है जो दिन रात गांव शहर कसबे की पलपल की खबरे हम सभी तक पहुचा रहे है इसलिए ओ सम्मान के हक़दार है।
इसलिए अगर राज्य व केंद्र सरकार ने इस लॉक डाउन में कम से कम मानवता के नाते पत्रकारो को सम्मान राशि दिया जाये।

अन्यथा लॉक डॉन के बाद पत्रकारो के सम्मान राशि के लिए जन आंदोलन करेंगे। सरकार लोकतन्त्र के चौथे स्थम्ब के साथ ना इंसाफी हम बर्दास्त नही करेंगे। मिडिया को हल्के हाथ लेने का अंजाम बहुत महंगा पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *