डीसीएम ट्रक से 3569 लीटर अंग्रेजी शराब फिर बरामद!

डीसीएम ट्रक से 3569 लीटर अंग्रेजी शराब फिर बरामद!

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

डीसीएम ट्रक से 3569 लीटर अंग्रेजी शराब फिर बरामद!

गुप्त सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर ट्रक को पकड़ा!

जिला उत्पाद एवम लौरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने पाई सफलता!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )* जिला उत्पाद टीम और स्थानीय पुलिस ने एनएच 727 लौरिया बगहा मुख्य मार्ग पर विशुनपुरवा के पास स्थित टोल प्लाजा के पास गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु सघन वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक रोककर जांच की, जहां ट्रक के अंदर 399कार्टून 78 बोतल अंग्रेजी शराब का खेप बरामद करने में सफलता पाई है।विदित हो कि डीसीएम ट्रक में आगे वाले हिस्सा में शराब का कार्टून रखा था और उसके ऊपर से चाय पीने वाला टूटा फूटा कप का कार्टून रखकर ढका हुआ था कि किसी को भनक न लगे कि इस ट्रक में शराब का कार्टून रखा गया है।
इस बाबत नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लौरिया के रास्ते एक डीसीएम ट्रक पर शराब लादकर उसे जिला से बाहर भेजा जा रहा है। जहां जिला पुलिस और मध्य निषेध के तत्वाधान में लौरियाथानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन कर ट्रक को पकड़ने को भेजा गया। इधर ट्रक बीते बुधवार की रात्रि में करीब सवा 12 बजे टोल प्लाजा पार करने पर उसे रोका गया और ट्रक की जब जांच की गई तो उसमें शराब का कार्टून था। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि ट्रक को थाना में लाकर जांच किया गया तो उसमें से 399 कार्टून और 78 बोतल मिला। जो 3569.625 लीटर शराब हुआ।जबकि कुल बोतल 12030 बोतल है। ट्रक ड्राइवर के पास से भारत इंडस्ट्रीज खुर्जा के नाम का चालान था। इधर चालक की पहचान मधेपुरा जिला के गोमहरिया थाना के बजहा बबुनी गांव के लक्ष्मण मेहता के पुत्र सुनील कुमार के रुप में हुई है। चालक के आधार कार्ड में पता नोएडा का है। श्री सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ में बताया कि उसे जिस व्यक्ति ने भेजा है उसने उसे बेतिया पहुंचने का लोकेशन दिया था, उसके बाद पुनः उक्त व्यक्ति द्वारा लोकेशन देने की बात कही गई थी। श्री सिंह ने कहा कि लौरिया पुलिस ने दूसरी बार सफलता प्राप्त की है।बता दे कि कुछ ही दिन पहले एक अन्य ट्रक से 42 सौ लीटर से अधिक शराब जप्त की थी।पुलिस शराब के कारोबार करने वाले माफियाओं का हर हाल में नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *