मिशन मोड में वोटर लिस्ट से हटाएं डेड एवं शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम : उप विकास आयुक्त।

मिशन मोड में वोटर लिस्ट से हटाएं डेड एवं शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम : उप विकास आयुक्त।

Bettiah Bihar West Champaran

18-19 वर्ष के सभी युवक-युवतियों एवं लिंगानुपात में सुधार करने हेतु छुटी हुई महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के तहत निष्पादित करना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य यथा-मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि हेतु प्रपत्र संग्रहण कार्य को निष्पादित करने में सभी इआरओ/एइआरओ आदि के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। बीएलओ ने भी अच्छा प्रयास किया है। इसे मिशन मोड में करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है।

उन्होंने सभी इआरओ को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी बीएलओ से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाय कि उनके क्षेत्रान्तर्गत एक भी मृत वोटर एवं शिफ्ट वोटर का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इसमें लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उनके विरूद्ध वेतन स्थगन, शोकॉज सहित बर्खास्तगी की भी कार्रवाई निश्चित है।

उन्होंने निर्देश दिया कि जेंडर रेसियो में अभी भी अपेक्षाकृत सुधार नहीं हुआ है। जेंडर रेसियो में सुधार करना अत्यंत ही जरूरी है। पिपरासी, मधुबनी, बैरिया, नौतन, मझौलिया, चनपटिया, बेतिया, नरकटियागंज, मैनाटांड़, सिकटा प्रखंड अंतर्गत काफी मेहनत करने की आवश्यकता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि इस हेतु मिशन मोड में प्राथमिकता देते हुए छूटी हुयी महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना सुनिश्चित किया जाय। उप विकास आयुक्त द्वारा डीपीओ आइसीडीएस, डीपीएम, जीविका, डीपीएम, आशा को निर्देश दिया गया कि जीविका दीदियां, सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि को विधानसभावार प्रपत्र संग्रहण हेतु लक्ष्य का निर्धारण किया जाय। साथ ही यह प्रयास किया जाय कि प्रपत्र संग्रहण का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल हो जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि 18-19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी युवक-युवतियों का नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पीएसई (फोटो सिम्लर इन्ट्री) एवं डीएसई (डेमोग्राफी सिम्लर इन्ट्री) से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

उप विकास आयुक्त ने सभी इआरओ, एइआरओ आदि को निर्देश दिया कि विगत निर्वाचन में जिन क्षेत्रों में मत का प्रतिशत कम रहा है, वैसे जगह को चिन्हित करें। साथ ही वोटरों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें और आगामी निर्वाचन में सभी वोटरों से अपने मत का प्रयोग करने को कहें। साथ ही बूथ लेवल और कॉलेजों में इएलसी (इलेक्ट्रल लिटरेसी क्लब) का गठन कर क्रियाशील रखेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम एवं जिलास्तरीय टीम द्वारा जिले में सुपर चेकिंग अभियान चलाया जाना है। निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने अभिलेखों आदि को अद्यतन रखेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, श्री अखिलेश प्रसाद, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शम्भू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अन्य सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बीपीआरओ, बीपीएम, जीविका आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *