तेंदुआ के भय से रतजग्गा कर रहे हैं जसौली के ग्रामीण!

तेंदुआ के भय से रतजग्गा कर रहे हैं जसौली के ग्रामीण!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मैनाटांड़( पश्चिमी चंपारण)
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव के राजेश दास की बकरी को तेंदुआ के द्वारा मारे जाने के बाद लोगों में दहशत का आलम है। जिससे जसौली गांव के लोग तेंदुआ के भय से रतजग्गा कर रहे हैं। पूर्व मुखिया सुधांशु दास,मणि दास, उत्तम दास,राजेश दास,सुधन दास आदि ने बताया कि राजेश दास की बकरी को तेंदुआ के द्वारा मारे के जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेंदुआ का रिहायशी इलाकों में घुस कर बकरी का शिकार करना हम सभी ग्रामीणों के लिए चिंता का बात है।हमलोग डर के मारे खेत की तरफ नहीं जा रहें हैं।अभी गेहूं की फसल की रखवाली करनी है। लेकिन तेंदुआ के भय से खेतों के तरफ हम किसान जाना छोड़ दिये है। गेहूं को नीलगाय,हिरण जैसे जानवर चट कर जा रहें हैं। फिर भी हम किसान कुछ नहीं कर पा रहे हैं।उधर मंगुराहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को जंगल के तरफ नहीं जाने की बात कही जा रही है। खेतों के तरफ अगर जाना है तो दिन में समूह में जायें शाम में कतई नहीं। रेंजर ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों के द्वारा इस मामले पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *