बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
श्रुति श्रवण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तरवारी पोखरा बेतिया में श्रुति श्रवण एवं मुख्य बाधित बच्चों का स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया उक्त कैंप में पूरे पश्चिमी चंपारण जिला से आए 75 बच्चों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से 35 बच्चों को डॉक्टर एशियाई मल्होत्रा एंड फाऊंडेशन कानपुर में कोपलें प्लांट के लिए रेफर किया गया उक्त मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीकांत दुबे ने बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का बिहार सरकार के द्वारा निशुल्क चिकित्सा कराया जाएगा। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी मौजूद रहे!