20 दिसंबर बुधवार के दिन न्यूज जीरो किलोमीटर से चली थी खबर!
मृतिका के देवर ने अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) बुधवार को नगर पंचायत के पकड़ी नूनिया टोली सरेह नंदन गढ़ रामनगर लिंक रोड स्थित पुलिया के नीचे से एक 55 वर्षीय महिला का शव बरामद होने में स्थानीय थाना ने मृतिका के परिजन देवर के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वही वैज्ञानिक पद्धति से और मृतिका के पास से बरामद मोबाइल का टावर लोकेशन निकल पुलिस हर पहलू पर त्वरित अनुसंधान करने में लग गई है।वही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार कांड का उद्भेदन एक पखवारे में करने का दावा कर रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि मृतिका श्रीनगर थानाक्षेत्र के ग्राम कोहड़ा भवानी पुर की रहने वाली थी लेकिन हत्या कर शव फेकना गहन अनुसंधान का विषय है । मृतिका के देवर विचंडी पाल पिता स्वर्गीय शंकर पाल ग्राम कोहड़ा भवानी पुर थाना श्रीनगर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 337/23 दिनांक 20/12/23.धारा 302,201,34. भा o द o वि o के अंतर्गत दर्ज किया गया है और इस घटना की गहन जांच की जा रही है । जल्द ही गुत्थी सुलझ जाएगी ऐसा उम्मीद है ।