राशन बांटने में घटतौली,ससमय पर राशन नहीं देने पर 19 दुकानों के लाइसेंस हुआ रद्द।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिले में जनवितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में लगातार शिकायतें मिल रही थी,राशन डीलर ग्राहकों को वितरण करने में कम देना, समय पर नहीं देना,अधिक पैसा लेने के साथ-साथ कई अनियमिताएं पकड़ी गई हैं। इसके बाद प्रशासन ने शख्त दिखाई, इसके कारण अब तक को जिले में 19 राशन डीलर की विज्ञप्ति रद्द कर दी गई है,साथ ही 13 राशन डीलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाददाताओं को इस बात की जानकारी जिलाआपूर्ति पदाधिकारी सह
अपार्ट समाहर्ता विभागीय जांच,कुमार रविंद्र ने दी है।
उन्होंने आगे बताया के जिले में तीनों अनुमंडल बाघ नकटिया और गंज और बेटियां के 1074 दुकानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान बेतियाअनुमंडल में सर्वाधिक 784 दुकानों को जांच की गई,जिसमें कई दुकान में गंभीरअनियमित पाई गई। नकटियागंज में 480 दुकान में,बगहा अनुमंडल में 669 दुकानों की जांच की गई। बगहाअनुमंडल में 11दुकान नरकटियागंज अनुमंडल में 5 दुकानऔर बेतियाअनुमंडल में 3 दुकानों की विज्ञप्ति रद्द की गई।
जिलाआपूर्ति पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि कई राशन डीलरों नेअनाज कम दिया,अधिक पैसा लिया और ग्राहकों से अच्छा सुलूक नहीं किया,इसकेअलावा कई अनियमिताएं भी पाई गई, जिनके कारण उनकी दुकानों की विज्ञप्ति रद्द कर दी गई है।