मैनाटांड में भी चला “मैं भी केजरीवाल” अभियान, गांव-गांव से पहुंचे लोग।

मैनाटांड में भी चला “मैं भी केजरीवाल” अभियान, गांव-गांव से पहुंचे लोग।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मैनाटांड़ ( पश्चिमी चंपारण )
मैनाटांड में आम आदमी पार्टी जनसंवाद व संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में “मैं भी केजरीवाल अभियान” की शुरुआत हुई। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सारण चंपारन के जोनल प्रभारी सुशील सिंह ने जनसंवाद कर संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बिहार को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए शिक्षा व इलाज के प्राथमिकता दी जाएगी. वही पार्टी के वरीय नेता धीरेंद्र कुमार चौधरी ने देश में बढ़ रही महंगाई पर मोदी, अड़ानी और अंबानी पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग देश को लूटने में लगे है. हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता है की शिक्षा, इलाज और बिजली की सुधार लाना है। वही मौके पर पश्चिम चंपारन के जिला प्रभारी कुंदन पांडेय, युवा जिला प्रभारी मोनू मिश्रा, सिकटा विधान सभा प्रभारी म. इरशाद, प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण कुशवाहा, प्रखंड युवा प्रभारी विवेक त्रिपाठी, बस्ठा के जागेश्वर दास, मधुरी के मधुसूधन प्रसाद, जोनल सचिव म. इजहार, किसान प्रकोष्ठ जितेश यादव आदि ने मैं भी केजरीवाल का नारा लगाते हुए सभी लोग आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिये संकल्प लिये। सैकड़ों की संख्या में नेता वि कार्यकर्ता गली-गली व चौक चौराहे सहित विभिन्न जगह रैली निकल कर मैं भी केजरीवाल का नारा लगाया। वही लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि बिहार को भी दिल्ली मॉडल में कन्वर्ट करना है। विकास का नदी बहाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *