आगजनी के घटना में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण व दुकानदार उतरें सड़क पर।

आगजनी के घटना में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण व दुकानदार उतरें सड़क पर।

Bettiah Bihar West Champaran

सड़क पर बांस लगाकर प्रदर्शन व आगजनी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई आवाज।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

नौतन (पश्चिम चंपारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदाहा पंचायत के मडु़आहां चौक पर अवस्थित जितेन्द्र पासवान व अजय पटेल के दवा व किराना, स्टेशनरी दुकान में शुक्रवार की मध्य रात्रि आग लगाकर जला देने का मामला तुल पकड़ने लगा है। दुकानदारों के समर्थन में सड़क पर उतरे सैकड़ों ग्रामीणों ने जगदीशपुर से मछरगांवा एन एच मुख्य सड़क को बांस से जाम कर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क अवरूद्ध रहने से घंटों यातायात बाधित रहा।घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने व आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटाया गया।पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे करीब तीस वर्ष से मडुआहां चौक पर अपनी दुकान चलाते हैं।उन्हें वहां से हटाने के लिए मडु़आहां गांव के अकलु यादव, प्रभु यादव, शंभू यादव व रामजीत यादव कई बात कोशिश किए।नहीं हटने पर शुक्रवार की रात सभी नामजद दोनों दुकान में आग लगाकर जला दिए ।जिसमें नगद समेत लाखों का दवाई,किराना व स्टेशनरी समान तथा फ्रीज जलकर राख हो गया।इस मामले में पहले भी पुलिस को आवेदन दिया गया था। लेकिन आरोपियों का कुछ नहीं हुआ।जिसको लेकर आरोपी दुकान को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *