बाघ के हमला से एक वृद्ध महिला की मौत, परिजनो में कोहराम ग्रामीणों में दहशत।

बाघ के हमला से एक वृद्ध महिला की मौत, परिजनो में कोहराम ग्रामीणों में दहशत।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वोकीलूर रहमान खान, गौनाहा प्रखंड के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मंगुराहा वन परीक्षेत्र अंतर्गत हरकाटवा गांव के एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला छत्रर कुमारी देवी को आज मंगलवार करीब 2:00 बजे दिन रॉयल बंगाल टाइगर के द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई। मृतक महिला के पति जीयारी नाथ व पुत्र गंगानाथ ने बताया कि महिला जंगल से 100 मीटर दूरी पर स्थित बगीचा मे बकरी चररा रही थी उसी क्रम में जंगल से बाघ निकला और झपट्टा मारते हुए जंगल की तरफ खींच ले गया जिससे महिला की मृत्यु हो गई। मृत महिला के माथा कान एवं गला पैर पर स्पष्ट बाघ के दांत का निशान दिखाई दे रहा है| जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि महिला का मृत्यु बाघ के द्वारा हमला से हुआ है। वही रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि मृत महिला के शव को अत्यंत परीक्षण कराने के बाद यदि बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि होती है तो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा रहा जिसमें मगुराहा कैंप के एसएसबी 44 वीं बटालियन के पदाधिकारी एवं वन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *