बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )
प्रखंड के बेलवा लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव के वार्ड 8 में नल से जल बंद हो गया |इस कारण वार्ड के लोग स्वच्छ जल से वंचीत रह रहे हैं |इस सम्बंध में पूर्व वार्ड सदस्य मोहन महतो ने बताया कि यह नल जल मेरे जमीन में बना है जिसका अनूरक्षक मेरा पुत्र था |इसके रख रखाव का पैसा जब तक मै वार्ड सदस्य था मिलता था |नये चुनाव के बाद सतीश कुशवाहा वार्ड सदस्य बने |तो पहली बार रख रखाव का पैसा 12000 रुपया आया ता तो मेरे अनुरक्षक पुत्र को मिल गया लेकिन दुशरी बार फिर जब रख रखाव का पैसा13000 आया तो पैसा अपने ही रख लिये पुछने पर बताया कि आपको अनुरक्षक से हटा दिया गया है | उन्होंने बताया कि इसके लिए मै बिडीओ से लेकर डी एम तक आवेदन दिया है |वही इस सम्बंध मे नये वार्ड सदस्य सतीश कुशवाहा ने बताया कि 2023में एक सरकारी आदेश आया था किअनुरक्षक को हटाया जा सकता है |अब पुराने अनूरक्षक नही हैं नये हो गमे हैं |जिस कारण पुराने अनुरक्षक ने पानी टंकी में तालाबंदी कर दी है |ग्रामीण सुरज कुमार राजा मौर्य मंटु पटेल भुषण कुमार रंगीला राजा दीप कुमार आदि ने बताया कि 15दिनो से नल जल बंद रहने से हम सब स्वच्छ जल से वंचित हैं |
इस सम्बंध में बिडीओ ने बताया कि दोनो से आवेदन पडा है शीघ्र ही दोनो पक्षो को बुलाकर आपसी समझौते से मामले का निष्पादन कर दिया जायेगा और सभी को नल का जल मुहैया कराया जाएगा।