वक्फ संशोधन बिल के विरोध में,मुस्लिम समुदायों नेअपने घर,दुकान की बत्ती को किया गुल,अंधेरे में रहे।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर पूरे जिला मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात्रि 9.00 बजे से 9.15 बजे तक अपने पूरे घर,दुकान की लाइट को बंद करअंधेरे में रहे।
इसअंधेरे के समय में,मुस्लिम समुदाय के सभी पुरुष,महिला
युवक,युवतियां,बच्चे,बच्चियां नेअल्लाह की इबादत के साथ दुआ मांगी कि जल्द से जल्द वक्फ संशोधन बिल सरकार वापस ले ले,तथा इस वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने के लिए सरकार से मांग भी की साथ हीअगली हिदायत का इंतजार कर रहे हैं कि जैसा करने का हिदायत होगा वैसा किया जायेगा। इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि 2 मई शुक्रवार को वक्फ संशोधनअधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम 2:00 बजे से बड़ा रमना मैदान में किया जाएगा।सरकार ने इस वक्फ संशोधन बिल 2025 को कानून बनाकर मुस्लिम समुदाय पर जुल्म,जबरदस्ती किया है। सरकार की मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है,सरकार इस कानून को लाकर वक्फ की संपत्ति को हड़पना चाहती है,या किसी कारपोरेट जगत को हैंडओवर करना चाहती है।ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड केआह्वान केआधार पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों नेअपने घरों,दुकानों की बत्ती गुल करके एकजुटता का भारी परिचय दिया है,तथा इस सराहनीय कदम का स्वागत किया है,साथ हीआगे भी हिदायत का पालन करने की
कसम खाई है।