नौतन में इसराफिलिया मदरसा का प्ररिस्वकृति रद्द करने की अनुशंसा।

नौतन में इसराफिलिया मदरसा का प्ररिस्वकृति रद्द करने की अनुशंसा।

Bettiah Bihar West Champaran नौतन

मदरसे के शिक्षकों में मचा हड़कंप ‌ अन्य मदरसे के शिक्षक भी दहशत में।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/ नौतन( पश्चिमी चंपारण)
नौतन प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत के संतपुर में अवस्थित मदरसा इसराफिलिया की प्ररिस्वकृति विभागीय जांच के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द करने की अनुशंसा सचिव बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना को आदेश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष निदेशक रविन्द्र कुमार ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा वार्ड के सचिव को पत्र निर्गत कर बताया कि राज्य के प्रस्वीकृत 609 कोटी के मदरसा अंतर्गत विभागीय पत्रांक 770 द्वारा प्ररिस्वीकृति की आवश्यकता शर्तों को पूर्ण नहीं करने को लेकर मदरसों को छ महीने का समय दिया गया था।समय बित जाने के बाद भी मदरसा अपनी शर्त को पुरा नही किया।जिसको लेकर जांच कमिटी का गठन किया गया। जांच में शर्तों को पुरा नही कराने को लेकर प्ररिस्वीकृति रद्द करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है। मदरसा की प्ररिस्वकृति रद्द कर विभागीय कार्रवाई के आदेश का पत्र निर्गत होते ही मदरसा में कार्यरत शिक्षकों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। यहां बता दें कि मदरसा इसराफिलिया संतपुर में विभाग के शर्त के अनुसार जो भुमि मदरसा बोर्ड को लिखा गया था।उसी भुमि में से एक फरिकैन ने अपना हिस्सा दुसरे को बेच दिया।जो जांच करने पर विभाग को पता चला।वहीं मदरसा तक आने जाने का रास्ता भी नहीं पाया गया।जबकि पुराने शौचालय को रंगपोताई कर नया बनाया गया तथा पक्का भवन भी नहीं पाया गया। जांच कमिटी द्वारा जब सारी बातें सामने आई तो इस दिशा में कोर्ट व विभाग द्वारा कारवाई किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *