मोतिहारी: पुलिस ने अपराध की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल, लोहे का रड एक, एक पेचकस बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनों अपराधी पर 13 से अधिक मामले दर्ज है।पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोच चोर मधुबन थाना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलने के साथ इसकी जानकारी एसपी कांतेश मिश्रा को देते हुए दोनों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस दौरान सीतामढ़ी के दो शातिर चोरी डकैती को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मधुबन दो शातिर चोर डकैत को देखा गया है। जिससे बाद टीम बना कर दोनों चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया। इस दौरान मलंग चौक से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला यंत्र बरामद हुआ।गिरफ्तार चोर रामभरोस साह सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना का रहने वाला है। जबकि अंगद राउत सुरसंड थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए मधुबन आया था। जिसकी भनक पहले ही पुलिस को लग गई और उसे डकैती की घटना को अंजाम देंगे से पहले ही दोनों को मधुबन को मलंग चौक से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों पर 13 मामले है दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि रामभरोष पर आठ चोरी और डकैती के कांड अलग अलग थाना में दर्ज है, जबकि अंगद पर पांच चोरी डकैती के कांड अलग-अलग थाना में दर्ज है। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पीएसआई अमरजीत कुमार, मिथिलेश राम आदि शामिल थे।