दिनांक 09.01.2024 मनुआपुल ओ. पी. अंतर्गत हत्या के कांड में एक की हुई गिरफ्तारी।

दिनांक 09.01.2024 मनुआपुल ओ. पी. अंतर्गत हत्या के कांड में एक की हुई गिरफ्तारी।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मुफस्सिल/ मनुआपुल (पश्चिमी चंपारण)
दिनांक- 12.12.23 को संध्या करीब 07:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति की हत्या ग्राम जोकहों और दुबबलिया के बीच सरेह में कर दिया गया है। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल किया गया तो मृतक का नाम हारूण अंसारी, उम्र करीब 72 वर्ष, साकिन पुरैना बनकट, थाना चनपटिया जिला प. चम्पारण बेतिया पाया गया। इस संदर्भ में मनुआपुल ओ. पी. कांड सं0-804 / 23 दिनांक- 13.1223 धारा 302 / 34 भा. द. वि. दर्ज कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा मृतक के मोबाईल का वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु डीआईयू सेल बेतिया से संपर्क किया गया तो तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त व्यक्ति लाली मियाँ, पिता स्व. नेयामत मियाँ, साकिन गुलाब टोला गुरवलिया, थाना मनुआपुर ओ. पी., जिला प. चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया जिसे पुछताछ करने पर यह अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि यह हत्या ये और हसमत अंसारी पिता – निखम अंसारी, साकिन – छोटा तुनिया, थाना मनुआपुल ओ. पी., जिला – प. चम्पारण, बेतिया के साथ मिलकर किये है ये बताये कि इस हत्या की सुपारी हसमत अंसारी के फुफेरा ससुर घुटट्टी मियों जो मृतक हारूण मियों का पट्टिदार हैं । उसके कहने पर 250,000 / – रूपया में हत्या करने का सुपारी मिला था क्योंकि मृतक हारुण असारी अपने पट्टिदार घुटट्टी मियों का जमीन कब्जा कर झोपड़ी बना दिया था और बार बार झूठे केस में फंसा देता था। उसके कहने पर हत्या से पहले हम दोनों को 50-50 हजार रूपया मिला और बाकी पैसा काम होने के बाद देने की बात बोला गया था। इसी प्लान के तहत हम तथा हसमत टिकुलिया चनपटिया स्थित मृतक हारूण अंसारी के ऑफिस में गये और हारूण अंसारी से बोले कि मेरा एक गुरवलिया में जमीन है जिसपर कुछ लोग कब्जा कर लिया है। वहां चलकर पंचायती डरा धमका कर कब्जा दिला दीजिए तो हम आपको एक लाख रूपया दे देगें। उसके बाद हमलोग चनपटिया हारूण अंसारी के ऑफिस में दो बार गये और गुरवलिया आने का आग्रह किये तो हारूण अंसारी बोला कि दिनांक- 12.12.23 को गुरवलिया आयेंगे पूर्व के योजना के तहत दिनांक 12.12.23 को हारूण अंसारी कुडिया कोठी आकर मेरे मोबाईल पर फोन किया कि हम कुडिया कोठी आ गये है, आपलोग आईये तब हम और हसमत अंसारी, हसमत के स्पलैण्डर प्लस मोटसारईकिल से कुड़िया कोठी गये और हारूण अंसारी को अपने साथ लेकर भरवा टोला नहर पर चले गये और भरवा टोला नहर पर साईमा खातुन के चाय – नास्ता के दुकान पर मीट चुडा भुजवाकर हमलोग खाये पीये और किसी तरह टाईम पास कर शाम कर दिये और संध्या में हसमत के मोटरसाईकिल पर हारूण अंसारी को बीच में बैठा लिये और पीछे हसमत बैठा और हम मोटरसाईकिल चलाते हुए जोकहों और दुबवलिया गाँव के बीच सरेह में सुनसान जगह पर लाकर गाड़ी खड़ा कर दिये उसके बाद हसमत अपने जैकेट से डायगर निकालकर हारूण अंसारी पर बार कर दिये जिससे हारुण मियाँ जमीन पर गिर गये। उसके बाद हसमत अपने कमर से देशी कट्टा निकालकर हारूण अंसारी के गर्दन में सटाकर मार दिया। हत्या करने के बाद हमलोग दुबवलिया तुरहापट्टी होते हुए अपने अपने घर चले गये और वहाँ से कल होकर हमदोनो घर छोड़कर भाग गये। इसमें बरामदगी हत्या में प्रयुक्त मोबाईल हुई है। वही छापामारी दल पु. नि. मो. अलाउद्दीन थानाध्यक्ष मनुआपुल ओ. पी., पु. अ. नि. नवीन चन्द्र चौधरी, एवं थाना रिजर्व गार्ड मनुआपुल ओ. पी. शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *