बिहार के पश्चिमी चंपारण में डस्टबिन घोटाले का खेल ,कौन जाएगा जेल,और किसका होगा अग्रिम बेल?

बिहार के पश्चिमी चंपारण में डस्टबिन घोटाले का खेल ,कौन जाएगा जेल,और किसका होगा अग्रिम बेल?

Bettiah Bihar West Champaran
बिहार के पश्चिमी चंपारण में डस्टबिन घोटाले का खेल ,कौन जाएगा जेल,और किसका होगा अग्रिम बेल?

90 दिनो के अंदर सभी घोटाले मे संलिप्त सभी दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई कर सूचित करें जिलाधिकारी!

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा_की सहयोग से बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर / बेतिया-पश्चिमी चंपारण।
आखिर पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी रामनगर के महान समाज सेवी सैयद सिद्दीकी उर्फ सलाउद्दीन सिद्दीकी ने जो मामला हाई कोर्ट में दायर किया है उसके आलोक में क्या कार्यवाई हो रही है यह आवाज रामनगर के बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों एवम् जागरूक जनता के जुबान पर सवाल उठने लगा है । जबकि मामला हाई कोर्ट का 2020 का है तो फिर इतने दिनों से कई समाचार ग्रुप में न्यूज आ चुका । बिहार के जानेमाने जिलाधिकारी दिनेश राय जी जो सख्त कार्रवाई के लिए तथा त्वरित निष्पादन के लिए बहुचर्चित हैं फिर भी देरी क्यों ?
पटना हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक आदेश जारी किया।

“अब तक किए जा रहे कार्रवाई के सिफ़ारिश पर सख्ती से अमल कर कोर्ट को सूचित करें।”-कोर्ट

तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रामनगर, श्री राजेश को निलंबित ,विभागीय कार्रवाई
वित्तीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप मे तत्कालीन मुख्य पार्षद नगर पंचायत रामनगर एंव सशक्त स्थाई समिति के तत्कालीन सदस्यों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई।
डस्टबीन व अन्य सामग्रियों के खरीद मे गबन की गई राशि की वसूली की दिशा मे उचित कार्रवाई की जाए।
दोषी अधिकारी और पार्षदों के खिलाफ निलंबन अनुशासनात्मक कार्यवाई।
सिफ़ारिश नही 90 दिन मे हो कार्रवाई।
जबकि यह मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है जो इस प्रकार हैं -civil writ jurisdiction case
no.16965 of 2018.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *