बच्चा चोरी करने वाली महिला सुगौली स्टेशन से गिरफ्तार।

बच्चा चोरी करने वाली महिला सुगौली स्टेशन से गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

अपहृत शिशु को सुगौली के निजी क्लीनिक से पुलिस ने किया बरामद।

चर्चित नवजात शिशु की चोरी की घटना का हुआ पटाक्षेप।

मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा की रहने वाली है बच्चा चोर महिला।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मझऔलइयआ-पश्चिमी चंपारण।
पश्चिम चंपारण जिले का चर्चित जीएमसीएच सह सदर अस्पताल बेतिया से बच्चा चोरी कांड का खुलासा तब हुआ जब पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली स्थित एक निजी क्लीनिक में अपहृत बच्चे को इलाज के दौरान पुलिस ने बरामद करते हुए शातिर महिला चोर को सुगौली स्टेशन से धर दबोच लिया । खबर के मुताबिक पिछले दिनों जीएमसीएच बेतिया से 2 दिन के नवजात शिशु की चोरी कर ली गई थी जिसका वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसको लेकर अस्पताल से लेकर पुलिस महकमा में हलचल सी मच गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेतिया जिले की पुलिस ने शातिर महिला चोर को गिरफ्तार करने के लिए हर संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। जीएमसीएच बेतिया में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले महिला चोर को उसके घर मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित गुरचुरवा जाकर खोज खबर किया। जहां पता लगा कि वह सुगौली में है। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नवजात शिशु को सुगौली स्थित एक निजी क्लीनिक से बरामद कर लिया तथा महिला चोर को सुगौली स्टेशन पर से भागने के क्रम में धर दबोचा। उक्त महिला चोर की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 गुरचुरवा निवासी जुमबली बैठा की पत्नी राजमा बेगम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जुम बली बैठा पिछले 10 वर्षों से अपने पैतृक गांव को छोड़कर बाहर काम कर रहा है। गिरफ्तार महिला को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
नवजात शिशु के बरामद होने से परिजनों में हर्ष है तथा अस्पताल और पुलिस महकमा चैन की सांस लिया है। फिलहाल पुलिस महिला चोर से आवश्यक पूछताछ कर रही है।
गौरतलब हो कि उक्त नवजात शिशु नौतन थाना क्षेत्र निवासी मुराद अली और माजदा खातून का पुत्र है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *