जिला के टॉप -10 अपराधकर्मियों में शामिल असरफ उर्फ बांगड़ को बेतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला के टॉप -10 अपराधकर्मियों में शामिल असरफ उर्फ बांगड़ को बेतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/बलथर(पश्चिमी चंपारण) दिनांक 08.02.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बलथर थाना कांड संख्या- 29/2023 , दिनांक- 19.04.2023 धारा -395 भा. द. वि. के फिरार अप्राथमिकी अभियुक्त एवं जिला के टॉप -10 अपराधकर्मी असरफ उर्फ बांगड़, उम्र 30 वर्ष, पिता- शरफुद्दीन कारी, साकिन – शेखवा टोला, थाना – बलथर, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया घर आने वाला है ।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए छापामारी कर जिला के टॉप -10 अपराधकर्मियों में शामिल एवं उक्त कांड के फिरार अप्राथमिकी अभियुक्त असरफ उर्फ बांगड़, उम्र 30 वर्ष, पिता- शरफुद्दीन कारी, साकिन – शेखवा टोला, थाना – बलथर, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त असरफ उर्फ बांगड का अपराधिक इतिहास बलथर थाना कांड संख्या -93 / 2012, दिनांक 02.12.2012 धारा -341 / 323 / 354 / 307 / 379/427/34 भा. द. वि., बलथर थाना कांड संख्या -29 / 2023, दिनांक -19.04.2023, धारा -395 भा. द. वि., वही छापामारी दल पु. अ. नि. नितीश कुमार, थानाध्यक्ष, बलथर थाना, पु. अ. नि. विकास कुमार साह, थाना रिजर्व गार्ड बलथर थाना, बेतिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *