पिपरा गंडक पर पूल निर्माण को लेकर यूपी से भी पहुँचे लोग , हुआ जन सभा।

पिपरा गंडक पर पूल निर्माण को लेकर यूपी से भी पहुँचे लोग , हुआ जन सभा।

Bettiah Bihar West Champaran

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/बैरिया (पछमी चमपारण)
पखनाहा हाई स्कूल के प्रांगण में पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा सभा कर एक मार्च की गई । मार्च में संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जनसैलाब में हजारों युवा मौजूद रहे ।उत्तर प्रदेश से पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा भी पुल की झंडा व टोपी लगाए हुए जनसभा में पहुंचे थे ।

लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं देना है। समिति के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा की सरकार डीपीआर के खेल खेलती है । इन भाजपाइयों का जुमला बाजी अब नहीं चलेगी। सांसद और विधायक से जनता जवाब चाहती हैं। डाक्टर बिपीन बिहारी व बिजय कुशवाहा ने कहा कि दियारा के लोगों को पुल के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है।

चुनाव आने पर पुल बनवाने का झुठा वादा किया जाता है। लेकिन वादा नहीं पूरा किया जाता। सभा में पखनाहा डुमरिया बैजुआ पटजिरवा,मलाही बलुआ तुमकड़िया सहित उत्तर प्रदेश से भी पुल के समर्थन में लोग पहुंचे थे। मौके पर संघर्ष समिति के धनंजय जायसवाल, शेख राजू ,अभिषेक कुशवाहा, मनजीत कुशवाहा मोहन चौरसिया अनिल कुशवाहा मनिश कुशवाहा,यादवेंद्र यादव, प्रभु साह, राजन जयसवाल राजेश चौधरी समेत सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *