प्रारंभिक शिक्षकों ने निकाला मसाल जुलूस, 13 फरवरी को पटना में करेंगे विशाल प्रदर्शन।

प्रारंभिक शिक्षकों ने निकाला मसाल जुलूस, 13 फरवरी को पटना में करेंगे विशाल प्रदर्शन।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। बिहार शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार शिक्षक एकता मंच बेतिया पश्चिमी चंपारण के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद, संयोजक बिहार शिक्षक एकता मंच बेतिया के नेतृत्व मे सागर पोखरा शिव मंदिर प्रांगण स्थल से विशाल जुलूस निकाला गया जो विभिन्न चौक चौराहों होते हुए जिला मुख्यालय कार्यालय स्थल, बेतिया में समाप्त हुआ।

जुलूस में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए विपिन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान पटना से खुले मैदान से कहा गया था कि नियोजित शिक्षकों से मामूली परीक्षा लेकर उनको भी राज्य कर्मी बनाया जाएगा। लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई, और नियोजित शिक्षकों को छटनी करने के उद्देश्य से साक्षमता परीक्षा में कंप्यूटर में आधारित परीक्षा नॉर्मलाइजेशन तीन जिलों का विकल्प मांग रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के सदस्य नर्वोदय ठाकुर, मनोज प्रभाकर ने कहा कि नियोजित शिक्षक जो लगभग 10- 20 वर्षों से नौकरी करते हुए पठन-पठान कार्य कर रहे हैं वह दक्षता और पात्रता परीक्षा पूर्व में ही देकर उत्तीर्ण हो चुके हैं। सरकार हठधर्मिता का त्याग करते हुए अभिलंब राज्य कर्मी देने की घोषणा करे।मंच के नेता निजामुद्दीन, राजेश राय और प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे।

कार्यक्रम में यादव लाल चौधरी, लक्ष्मण पटेल, संजय पटेल,ओम प्रकाश गुप्ता, चुरन साह, औरंजेब राजा, संतोष यादव, इंतजार अहमद, सुधीर दत गुप्ता, संतोष यादव, मैनेजर हाजरा, अमित कुमार, रुस्तम अली, राजेश खन्ना, सुनिल कुमार उपाध्याय, रमेश गुप्ता, महमद हातिम, सबीना खातुन, कबिता रंजन, पुनम कुमारी, सरल यादव, संजय कुशवाहा, बरूण द्विवेदी, राजेश कुमार, राजबली प्रसाद, ललन यादव, मुकेश कुशवाहा, मंजूर आलम, जितेन्द्र यादव, श्याम कुशवाहा, राजन यादव, महमद खालिद सैफुल्लाह, श्याम सुंदर प्रसाद, संजय यादव, मकबूल अहमद, बृजेश यादव, बृजेश द्विवेदी, चंचल, अविनाश सहित हजारों शिक्षक शिक्षिकाए मशाल जुलूस में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *